फाइलेरिया मरीजों को मिलेगी विशेष प्रकार की चप्पल

बिहार में हाथीपांव से पीड़ित फाइलेरिया के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. पहली बार फाइलेरिया के मरीजों को एमएमडीपी किट में एक विशेष प्रकार का चप्पल दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 7:41 PM

संवाददाता,पटना

बिहार में हाथीपांव से पीड़ित फाइलेरिया के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. पहली बार फाइलेरिया के मरीजों को एमएमडीपी किट में एक विशेष प्रकार का चप्पल दिया जायेगा. लेप्रा संस्था के द्वारा हाथीपांव से पीड़ित फाइलेरिया मरीजों के लिए पहली बार एमएमडीपी किट में विशेष प्रकार का चप्पल को शामिल किया गया है. चप्पल का निर्माण फाइलेरिया से पीड़ित हाथीपांव के मरीजों के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए शामिल किया गया है. फाइलेरिया मरीजों के प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमएमडीपी किट दिया जाता है. अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फाइलेरिया डाॅ परमेश्वर प्रसाद ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को इस नये सामग्री को शामिल करने की सूचना भेजी है. साथ ही राज्य में फाइलेरिया से पीड़ित हाइड्रोसील मरीजों का मुफ्त में ऑपरेशन कर बैकलॉग को खत्म करने का निर्देश भी दिया है. अब राज्य के सभी जिलों में एमएमडीपी किट की आपूर्ति शुरू हो गयी है.

पटना जिले में 3691 फाइलेरिया मरीज

पटना जिले के तीन प्रखंडों फुलवारीशरीफ, पुनपुन और दानापुर में फाइलेरिया मरीजों की संख्या ज्यादा है. इन प्रखंडों के मरीज अपने नजदीक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पेशेंट नेटवर्क समूह के माध्यम से नियमित इलाज करा रहे हैं. पिछले दिनों पुनपुन प्रखंड के नीमा गांव में 12 फाइलेरिया मरीजों को वहां के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर राधारानी कुमारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा है. पटना जिले में फाइलेरिया हाथीपांव के मरीजों की संख्या 3691 तथा हाइड्रोसील के 867 हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version