कैंपस : इंजीनियरिंग, नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, पारा मेडिकल व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए आज से भरें ऑनलाइन फॉर्म
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2024 के परीक्षा फॉर्म शुक्रवार से भरे जायेंगे.
-बीसीइसीइबी : एंट्रेंस टेस्ट 13 व 14 जुलाई को
संवाददाता, पटनाबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2024 के परीक्षा फॉर्म शुक्रवार से भरे जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू हो जायेगी. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 मई है. चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि 21 मई है. आवेदन फॉर्म में 23 से 25 मई रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये व अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखे गये हैं. पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे. एडमिट कार्ड 28 जून को जारी कर दिया जायेगा. एंट्रेंस टेस्ट 13 व 14 जुलाई को निर्धारित किया गया है. बीसीइसीइ-2024 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा. इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को मार्क्स में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी तथा कृषि विज्ञान में से प्रत्येक विषय में चार-चार अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा.