इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए विलंब शुल्क के साथ 21 तक भरें फॉर्म

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. परीक्षा विलंब शुल्क के साथ 14 से 21 अक्तूबर तक भरा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 8:16 PM

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. परीक्षा विलंब शुल्क के साथ 14 से 21 अक्तूबर तक भरा जायेगा. इंटर परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क 150 रुपये देना होगा. नियमित, स्वतंत्र व पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के लिए 1580 रुपये देना होगा. इंटर कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के केवल नियमित श्रेणी के एससी, एसटी तथा इबीसी कोटि के विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा शुल्क 260 रुपये नहीं दिया जाना है. उन्हें शुल्क भुगतान में छूट है. वहीं, मैट्रिक परीक्षार्थियों को भी विलंब शुल्क 150 रुपये देना होगा. इस तरह कुल शुल्क सामान्य कोटि के स्टूडेंट्स को 1160 रुपये व आरक्षित कोटि के स्टूडेंट्स के लिए 1045 रुपये देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version