संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स 19 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ-साथ रजिस्ट्रेशन से वंचित व छूटे हुए स्टूडेंट्स 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स अगर रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं करवा पाये हैं तो वो 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी, जिसे 13 से 19 नवंबर तक भरने के लिए विशेष मौका दिया गया है. केवल मान्यता प्राप्त प्लस टू स्कूलों के प्रधान के द्वारा ही वैध छात्र-छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा. जिन प्लस टू स्कूलों की मान्यता रद्द है वे फॉर्म नहीं भर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है