Bihar News: बिहार में कला और संस्कृति के नए युग की शुरुआत होने जा रही है. बिहार सरकार प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम उठा रही है. उपमुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं.
फिल्म सिटी के लिए केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव
बिहार में फिल्म निर्माण को गति देने के लिए फिल्म सिटी बनाने की योजना तैयार की गई है. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. इस पहल से न केवल फिल्म निर्माताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
हर जिले में बनेगा अटल कला भवन
प्रदेश के हर जिले में अटल कला भवन के निर्माण की योजना बनाई गई है. ये भवन कलाकारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करेंगे, जहां रिकॉर्डिंग स्टूडियो और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे बिहार के पारंपरिक लोक कलाकारों और शास्त्रीय कलाकारों को नई पहचान मिलेगी.
स्थानीय कलाकार होंगे असली ब्रांड एंबेसडर
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में फिल्म प्रोत्साहन नीति को लागू करने से यहां फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने अल्लू अर्जुन के पटना आगमन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे राज्य में फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी. बिहार सरकार ने राज्य के कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. इसके तहत कलाकारों को ग्रेड देने की नई व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक और तकनीकी सहायता मिलेगी.
राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों की स्थापना
बिहार में फिल्म अध्ययन और नाट्य प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए FTII पुणे का क्षेत्रीय केंद्र और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय खोलने की योजना भी बनाई गई है. इससे प्रदेश के उभरते कलाकारों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और करियर के नए अवसर मिलेंगे.
ये भी पढ़े: बोधगया में महाबोधि सोसाइटी का वार्षिकोत्सव, शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
बिहार बनेगा कला और सिनेमा का नया केंद्र
सरकार की ये पहलें बिहार को कला और सिनेमा का नया केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं. कलाकारों को अब अपने हुनर को निखारने और बड़े मंचों पर पहचान बनाने के लिए अपने ही राज्य में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.