243 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी को

बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 29 अक्तूबर से चल रही मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 1:06 AM

आज सभी मतदाताओं के दावा-आपत्तियों को हो जायेगा निष्पादन संवाददाता,पटना बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 29 अक्तूबर से चल रही मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में हैं. इस दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम हटाने, नाम की त्रुटि को दूर करने व पता में बदलाव से संबंधित आवेदन पत्रों का निष्पादन मंगलवार तक पूरा कर लिया जायेगा. आयोग के स्तर पर सभी दावा-आपत्ति को दूर करने के बाद पहली जनवरी तक सभी पारामीटरों की जांच की जायेगी. इसके बाद छह जनवरी, 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. पहली जनवरी 2025 को आधार मानकर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था. इसमें बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच की गयी थी. इसमें मतदाताओं से संबंधित पूरी जानकारी ली गयी. बीएलओ द्वारा इस दौरान बूथों का भी सत्यापन किया गया. बीएलओ द्वारा 1500 मतदाताओं पर एक बूथ के गठन करने का निर्देश दिया गया था. इसमें यह सुनिश्चित किया गया कि बूथ हर हाल में सरकारी भवन के भूतल पर होना चाहिए. राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी मतदाता सूची में सुधार को लेकर जानकारी दी गयी और उनसे नये योग्य मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने की अपील की गयी. प्रारूप प्रकाशन के पहले सभी प्रकार की त्रुटियों को मतदाता सूची से दूर किया गया. राज्य की 243 विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन 29 अक्तूबर 2024 को की गयी थी. प्रारूप सूची के आंकड़ों के अनुसार राज्य में उस समय तक कुल मतदाताओं की संख्या सात करोड़ 72 लाख 28 हजार 642 थी. इसमें पुरुष मतदाता चार करोड़ चार लाख 38 हजार, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या तीन करोड़ 67 लाख 88 हजार थी. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 2171 थी. अब छह जनवरी को नयी सूची के प्रकाशित होने के बाद राज्य के मतदाताओं के पूरे आंकड़े प्राप्त हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version