फाइनांस कर्मी से 7.5 लाख लूट में पूर्व कर्मी सहित तीन धराये
बाइपास थाना इलाके के एनएच 30 पर 28 जून काे महिंद्रा शाेरूम के समीप निजी फाइनांस कंपनी के कर्मी दीपक कुमार को गोली मार कर 7.51 लाख रुपये की लूट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
संवाददाता, पटना
बाइपास थाना इलाके के एनएच 30 पर 28 जून काे महिंद्रा शाेरूम के समीप निजी फाइनांस कंपनी के कर्मी दीपक कुमार को गोली मार कर 7.51 लाख रुपये की लूट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में राेहित कुमार, राधेश्याम चाैहान व सुमित कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने लूट के 52 हजार नकद, एक बाइक और तीन माेबाइल फोन बरामद किये हैं. तीनों को पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से पटना सिटी के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार रोहित और राधेश्याम उसी कंपनी का पूर्व कर्मचारी है, जिसके पैसे की लूट हुई है. एक माह पहले ही इन दोनों ने काम छोड़ दिया था. इन लोगों ने लूट के पैसे से महंगा मोबाइल फोन खरीदा था. राेहित सुल्तानगंज का रहने वाला है. जबकि राधेश्याम बहादुरपुर और सुमित मालसलामी का रहने वाला है. सिटी एसपी पूर्वी भारत साेनी ने बताया कि घटना को अंजाम देने में छह अपराधी शामिल थे. तीन को पकड़ लिया गया है व तीन फरार हैं. इसी गिराेह ने आलमगंज में भी चार जुलाई को लूट की घटना को अंजाम दिया था.
कई दिनों से थे लूटपाट की फिराक में : निजी कंपनी का कर्मी बाजार में पैसा कलेक्शन करता है. पूर्व कर्मी रोहित और राधेश्याम को इस बात की जानकारी थी. ये दोनों दीपक के पीछे कई दिनों से लगे हुए थे. गिरोह करमलीचक में जमा हुआ और फिर फिर लूटपाट करने की योजना बनायी. वहीं इन लोगों ने बाइक के नंबर प्लेट को टेंपर कर दिया था. लूट के बाद सभी संपतचक की ओर निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है