संवाददाता, पटना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को स्किल विषय की बेहतर समझ के लिए अलग-अलग टॉपिक पर ऑनलाइन प्रशिक्षण क्लास शुरू किया जायेगा. बोर्ड के ऑनलाइन वर्कशॉप में विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. 27 जून को बोर्ड की ओर से फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र शुरू किया जायेगा. बोर्ड की ओर से लिंक भी जारी कर दिया गया है. प्रशिक्षण सत्र दोपहर तीन से शाम चार बजे तक आयोजित किया जायेगा. बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है