चंद्रगुप्त को खोज निकालना आचार्यों का दायित्व : शंभूनाथ शर्मा

भारती शिक्षा समिति की ओर से दक्षिण बिहार में चल रहे सरस्वती विद्या मंदिरों का निरीक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:12 PM
an image

संवाददाता, पटना

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय इकाई भारती शिक्षा समिति की ओर से दक्षिण बिहार में चल रहे सरस्वती विद्या मंदिरों का निरीक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया. इसी कड़ी में सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना का निरीक्षण कार्य शंभू नाथ शर्मा के मार्गदर्शन में शिशु लेखा, आचार्य लेखा व कार्यालय लेखा अवलोकन के साथ-साथ शिशु भारती, बाल भारती, किशोर भारती, कन्या भारती, आचार्य भारती एवं मातृ भारती की अलग-अलग बैठक हुई. शंभूनाथ शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी आचार्य के कंधों पर चंद्रगुप्त को खोज निकालने का बड़ा दायित्व है. सभी ऐसा प्रयत्न करें, ताकि सभी जगह चंद्रगुप्त ही चंद्रगुप्त दिखाई पड़ें. इस अवसर पर मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्र, सुशील कुमार शर्मा, सीमा सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version