Patna : दीघा में कारोबारी पर फायरिंग के मामले में छह पर प्राथमिकी
दीघा थाने के पाटीपुल के पास बुधवार की रात निराला ट्रेडर्स के मालिक परमेश्वर राय पर फायरिंग मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बेऊर जेल में बंद कुख्यात नाकट गोप, उसके बेटे सन्नी राय, गोविंदा, नीरज पासवान, अभिषेक व रौशन को आरोपित बनाया गया है.
संवाददाता, पटना : दीघा थाने के पाटीपुल के पास बुधवार की रात निराला ट्रेडर्स के मालिक परमेश्वर राय पर फायरिंग मामले में छह पर केस दर्ज किया गया है. परमेश्वर के बयान पर बेऊर जेल में बंद कुख्यात नाकट गोप, उसके बेटे सन्नी राय, गोविंदा, नीरज पासवान, अभिषेक व रौशन को आरोपित बनाया गया है. परमेश्वर ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया है कि नाकट गोप और उसके बेटे सन्नी राय ने बेऊर जेल से ही उसकी हत्या की साजिश रची है. उस पर गोलीबारी की गयी.ए लेकिन वह बच गया. इधर सारी घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि कुछ लोग फायरिंग करते हुए भाग रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है.
अपने पिता की हत्या के मामले में गवाही देने से किया था मना
परमेश्वर अपने पिता राम बच्चन राय की हत्या केस का गवाह है. इस केस में नाकट गोप और सन्नी राय आरोपित हैं. वे दोनों चाहते हैं कि परमेश्वर गवाही से पलट जाये. इसे लेकर पहले भी परमेश्वर पर फायरिंग हो चुकी है. बताया जाता है कि परमेश्वर राय पिता की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए 12 मई को सिविल कोर्ट गया था. वहां सन्नी भी आया हुआ था. उसके साथ अन्य भी थे. उन लोगों ने परमेश्वर को धमकी दी थी और गवाही देने से मना किया था. पमेश्वर के पिता राम बच्चन राय की हत्या 10 मार्च 2018 को अपराधियों ने कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है