Patna News : दो पीडीएस दुकानदारों पर प्राथमिकी, 39 को शोकॉज

गड़बड़ी के आरोप में पटना जिले में 43 पीडीएस दुकानों पर कार्रवाई की गयी है. इनमें दाे दुकानों को निलंबित करने के साथ ही दो पर प्राथमिकी और 39 दुकानदारों को शोकॉज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:26 AM
an image

संवाददाता,पटना : पटना जिले में जन वितरण दुकानों में गड़बड़ी के मामले में 43 दुकानों पर कार्रवाई की गयी है. इनमें एक-एक दुकानों को निलंबित करने के साथ दो पर प्राथमिकी और 39 दुकानदारों को शोकॉज किया गया है. जन वितरण दुकानों के खिलाफ पिछले माह जांच हुई थी. इसमें 898 दुकानों का निरीक्षण किया गया था. 62 दुकानों के खिलाफ लोगों ने गड़बड़ी की शिकायत की थी. अधिकारियों ने 16 एसएफसी गोदामों की जांच की थी. इनमें दानापुर अनुमंडल स्थित एक एसएफसी गोदाम पर प्राथमिकी की गयी. मंगलवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में खाद्यान्न के उठाव व वितरण से संबंधित मामलों में अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने एडीएम आपूर्ति को खाद्यान्न का ससमय उठाव व वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डोर स्टेप डिलिवरी में खाद्यान्न वितरण में शिथिलता बरतने वाले एजेंसियों से शोकॉज करने को कहा. राशन कार्ड बनवाने के लिए जमा 11610 आवेदनों का निबटारा तेजी से करने का निर्देश दिया.

कार्ड से खाद्यान्न उठाव नहीं होने की जांच हो :

डीएम ने सभी एसडीओ को राशन कार्ड से खाद्यान्न उठाव नहीं करनेवाले डिसएबल्ड राशन कार्डों की जांच कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.जिले में 93,888 डिसएबल्ड राशन कार्ड हैं. पटना सदर में 76464, बाढ़ में 11458, दानापुर में 5730, मसौढ़ी में 232 व पालीगंज अनुमंडल में चार डिसएबल्ड राशन कार्ड हैं. डीएम ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदनों का समय सीमा में निबटारा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version