गांधी मैदान इलाके में बिना अनुमति के साइकिल रैली निकालने के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा व अन्य नेताओं खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. यह मामला जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया है.इसमें उन्होंने मदन मोहन झा व प्रेमचंद समेत 154 अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति के रैली निकालने का आरोप लगाया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजधानी में शनिवार को साइकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. रैली का आरंभ बोरिंग रोड चौराहा से हुआ. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के नेतृत्व में पार्टी नेता साइकिल पर सवार होकर गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति तक पहुंचे. हालांकि, बीच में बैलगाड़ी और टमटम को पटना हाइकोर्ट के पास ही रोक दिया गया. पार्टी के नेता किसी तरह से साइकिल पर सवार होकर गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति तक पहुंच कर विरोध जताया.
साइकिल रैली के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह व बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव बृजलाल खाबरी व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी केंद्र की गलत नीतियों की आलोचना की.
Also Read: महंगाई के खिलाफ पूरे बिहार में सड़कों पर उतरी राजद, पुतला दहन और नारेबाजी के बीच दो दिन चलेगा आंदोलन
महंगाई के खिलाफ आयोजित रैली में पार्टी के नेताओं ने भाग लिया. इसमें विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चंदन बागची, डाॅ शकील अहमद, कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, डॉ समीर कुमार सिंह, शकील अहमद खान, राजेश कुमार, प्रेमचंद मिश्र,राजेश कुमार सिन्हा, प्रदेश व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद कुमार पाठक, राजेश राठौर, प्रवीण कुशवाहा आदि शामिल थे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan