13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: फेसबुक पर शिक्षक और शिक्षिका ने की अभद्र धार्मिक टिप्पणी, बुरे फंसे तो पोस्ट डिलिट किया

Bihar News: बिहार के दो शिक्षकों ने फेसबुक पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी की और बुरे फंस गए. मामले ने तूल पकड़ा तो विवादित पोस्ट को डिलिट कर लिया.

Bihar News: नवरात्रि 2024 के दौरान पूरा बिहार अभी मां दुर्गा की अराधना में लीन है. हर तरफ भक्तिमय माहौल है. दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और त्योहार को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी पुलिस ने की है. इस दौरान सामाजिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामजिक तत्वों पर भी त्वरित कार्रवाई पुलिस कर रही है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी हो रही है और भड़काऊ पोस्ट व कमेंट करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान बिहार के दो शिक्षकों ने भी एक के बाद एक करके कई आपत्तिजनक पोस्ट व कमेंट किए. लेकिन मामला गरमाया तो उनकी परेशानी बढ़ गयी. इनमें एक शिक्षिका ने विवादित पोस्ट को डिलिट कर लिया.

दो शिक्षकों ने किए धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट

नवरात्रि के दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. इस बीच एक शिक्षक और एक शिक्षिका ने अपने-अपने फेसबुक टाइमलाइन पर कुछ विवादित धार्मिक पोस्ट कर दिए. दोनों अलग-अलग जिलों के शिक्षक हैं. पिछले दो दिनों से उनके फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद छिड़ा रहा. उक्त दोनों शिक्षकों के पोस्ट पर भी कई लोगों ने ऐसे आपत्तिजनक कमेंट किए जिससे अन्य लोग आहत दिखे. सोशल मीडिया पर दोनों के पोस्ट के स्क्रीनशॉट खूब वायरल हुए और एक शिक्षक के द्वारा ऐसी हरकत को सबने कोसा.

ALSO READ: BPSC शिक्षिकाओं की आत्महत्या के ये आंकड़े हैरान कर रहे, 10 दिनों में दो टीचरों के शव फंदे से लटके मिले

नालंदा पुलिस का ट्वीट

नालंदा के डीइओ को भी मेल के जरिए किसी ने इसकी शिकायत की थी. वहीं नालंदा पुलिस के ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गयी कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है और साइबर थाना में विभिन्न धाराओं में पोस्टकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि इस ट्वीट में इसका जिक्र नहीं हुआ है कि केस किस आईडी ऑपरेटर के ऊपर दर्ज हुआ है.

केस दर्ज करवा दिया.. अब फेसबुक बंद कर रहे…शिक्षक ने किया पोस्ट

मामला गरमाते ही शिक्षिका ने अपने विवादित पोस्ट को फेसबुक से डिलिट कर लिया. इधर, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शिक्षक ने भी इस मामले पर पोस्ट लिखा और बताया कि कुछ शिक्षकों के ऊपर FIR दर्ज करवाया गया है. शिक्षक संघ से जुड़ी एक शिक्षिका पर इसका आरोप लगाया गया. उक्त शिक्षक ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि अब वो अपनी फेसबुक आइडी ही बंद करने जा रहे हैं. सबको अंफ्रेंड करने की बात भी लिखी.

सोशल मीडिया पोस्ट पर फूटा लोगों का आक्रोश

दोनों शिक्षक-शिक्षिकाओं के आपत्तिजनक पोस्ट की निंदा लोगों ने जमकर की. वहीं मिली जानकारी के अनुसार, अनेकों लोगों ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को शिकायत भेजी थी. लोग पोस्ट लिखकर शिक्षा विभाग से भी मांग कर रहे हैं कि ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करें. ये बच्चों का भी संस्कार बिगाड़ेंगे और समाज के बीच शिक्षकों की छवि को भी खराब करने का काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें