21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन विवाद: FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने खंगाला CCTV फुटेज, जदयू विधायक गोपाल मंडल की बढ़ सकती है मुश्किल

तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर और बनियान पहनकर घूमने के कारण विवादों में घिरे जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती है. आरा रेल पुलिस ने एफआइआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं विवाद का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. पुलिस फुटेज के आधार पर भी जांच कर रही है.

तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर और बनियान पहनकर घूमने के कारण विवादों में घिरे जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती है. आरा रेल पुलिस ने एफआइआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं विवाद का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. पुलिस फुटेज के आधार पर भी जांच कर रही है.

हाल में ही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गोपालगंज के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और एक सहयात्री के बीच गरमागरमी हो गयी. विवाद विधायक गोपाल मंडल के ट्रेन की बोगी में अंडरवियर और बनियान में घूमने से पैदा हुआ. जिसकी तसवीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. वहीं सहयात्री ने शिकायत दर्ज करायी कि विधायक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया. आरोप है कि विधायक ने उनसे बदसलूकी की और अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके चेन और अंगूठी भी छीने. साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है.

दिल्ली में दर्ज इस शिकायत को आरा रेल पुलिस जांच कर रही है. दरअसल ये विवाद जिस समय हुआ उस समय ट्रेन आरा रेल पुलिस के क्षेत्र में ही थी. पुलिस ने इस मामले में विधायक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. विधायक गोपाल मंडल और उनके आरोपित समर्थकों पर आईपीसी की धारा 504,290,379 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा 3(R)(L) एससी-एसटी(अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी केस हुआ है. इन धाराओं में दो धाराएं गैरजमानतीय है. तीन साल सजा के प्रावधान वाली भी धारा इसमें शामिल है.

Also Read: छात्र राजद की तरह तेज प्रताप यादव ने बनाया अपना नया संगठन, यूपी चुनाव में दिखाएंगे पावर, नियुक्त किया अध्यक्ष

जानकारी के अनुसार, रेल पुलिस ने मामले की जांच के लिए शिकायतकर्ता से भी संपर्क किया. साथ यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों से भी संपर्क किया जा रहा है. वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश तेजस की बोगी में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी निकाला गया है. बता दें कि हाल में ही इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो मीडिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सवाल किया था. सीएम ने मामले की जांच होने की बात कही थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें