गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. तेजस ट्रेन में दलित युवक के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने तथा अर्धनग्न स्थिति में ट्रेन में घूमने के मामले की प्राथमिकी जीआरपी थाने में दर्ज की गयी है.
जहानाबाद के रहनेवाले प्रह्लाद पासवान ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने और गाली- गलौज करने की शिकायत दिल्ली में की थी. दिल्ली पुलिस ने आवेदन को आरा जीआरपी के पास ट्रांसफर कर दिया.
आरा जीआरपी में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें विभिन्न धाराएं लगायी गयी हैं. प्रह्लाद पासवान ने आवेदन में बताया है कि तेजस ट्रेन में विधायक गोपाल मंडल नशे में धुत होकर अर्धनग्न स्थिति में घूम रहे थे. एक यात्री ने उन्हें महिलाओं का ख्याल रखकर सही कपड़े पहनने को कहा, तो उनके समर्थकों ने मारपीट की.
Also Read: Bihar News: निलंबित डीएसपी कमलाकांत को बचाने के आरोप में एससी/एसटी थाना के प्रभारी निलंबित
शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना बिहिया के आस-पास हुई है. इस संबंध में रेल एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रह्लाद पासवान के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरा जीआरपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि विधायक का यह पूरा कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू विधायक गोपाल मंडल मामले में कहा कि सब कुछ हो रहा है. जांच चल रही है. मुख्यमंत्री ने ये बातें पटना में डबल डेकर फ्लाइओवर कार्यारंभ समारोह के बाद पत्रकारों के सवाल पर कहीं. इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी अलग-अलग बयान दिये थे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan