19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में 20 ज्ञात और 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने एक महिला के बयान पर 20 ज्ञात और 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

धनरूआ थाना के जियाउद्दीन चक गांव में पुरानी रंजिश में शनिवार को 40 वर्षीय अधेड़ धर्मवीर पासवान की हुई हत्या के बाद एक गुट द्वारा प्रतिशोध में दूसरे गुट के लोगों के घरों में लूटपाट करने व करीब आधा दर्जन घरों में आग लगा दिये जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला के बयान पर 20 ज्ञात और 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

स्थानीय गांव निवासी बबन यादव की पत्नी मंजू देवी ने गांव के ही धनंजय पासवान, राजकुमार पासवान, शैलेश कुमार, तुलसी पासवान, राजेंद्र पासवान, सुधांशु कुमार, नागेन्द्र कुमार समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद और 25 अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है . उसका आरोप है कि घटना के बाद एक गुट के लोगों ने उसके और उसके आसपास के करीब आधा दर्जन घरों में घुसकर लूटपाट की और फिर सभी के घरों में आग लगा दी. उनलोगों ने कई घरों में लूटपाट कर लाखों के आभूषण ले लिए और कई कीमती सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं बाद में उन्होंने उक्त सभी घरों में आग लगा दी जिसमें एक घर में एक मवेशी ( भैंस ) का बच्चा झुलस गया. मंजू देवी का यह भी आरोप है कि घटना के बाद में आरोपितों ने प्रतिशोध की आग में गांव के कारू यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को बंधक बना लिया और उसे गौरीचक थानाक्षेत्र के खंदे में ले जाकर उसकी पिटाई की. इधर उक्त घटना के बाद पुलिस तीसरे दिन भी गांव में कैंप कर रही थी. इस बाबत धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला मंजू देवी के बयान पर 20 ज्ञात और करीब 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस उक्त घटना में शामिल आरोपितों की पहचान कर ली है.

रियल एस्टेट कारोबारी के घर से चोरी : बाढ़. बुढनीचक गांव में रियल एस्टेट कारोबारी के घर में अपराधियों ने अलमारी काटकर करीब 2 लाख रुपए के सोने के जेवरात और 17000 रुपये नकद की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित कारोबारी संजय कुमार ने बताया कि वह फिलहाल धनबाद में रह रहे हैं. उनका पुत्र दिल्ली में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है. घर में ताला लगा हुआ था. अपराधी घर में घुसे और अलमारी को काटकर चोरी किया. इस संबंध में थाने में सोमवार को केस दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें