Patna News : बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़, पप्पू यादव समेत 150 पर केस दर्ज
बीपीएससी 70वां पीटी रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार बंद के दौरान मेट्रो के काम में लगे हाइवा व दुकानों में तोड़फोड़ की गयी़ इस मामले में सांसद पप्पू यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संवाददाता, पटना : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रविवार को बीपीएससी 70वां पीटी को रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार बंद बुलाया. इस दौरान बंद समर्थकों ने शहर में जगह-जगह पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और यातायात बाधित किया. अशोक राजपथ व अन्य जगहों पर तोड़फोड़ की गयी और दुकानों को जबरन बंद कराया गया. इसको लेकर सांसद पप्पू यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. कोतवाली थाने में 150 और गांधी मैदान थाने में 45-50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में बांड भरवा कर छोड़ दिया गया.
मेट्रो निर्माण में लगे हाइवा का शीशा तोड़ा, लाठी-डंडे के बल पर दुकानें बंद करवायीं
सुबह करीब 10:30 बजे पटना यूनिवर्सिटी से छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने बीपीएससी 70वां प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा करवाने को लेकर पैदल मार्च निकाला. इसे समर्थन देने के लिए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान अशोक राजपथ पर बंद समर्थकों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया. वहीं, मेट्रो निर्माण में लगे एक हाइवा का शीशा तोड़ दिया. वे अशोक राजपथ और गांधी मैदान स्थित कई दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाने लगे. प्रदर्शनकारियों जबरदस्ती दुकान बंद करवाने के लिए लाठी-डंडे का प्रयोग करने लगे. इसके कारण कई बार दुकानदारों व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंक-झोक भी हुई.
डाकबंगला चौराहे पर धरने पर बैठे, ट्रैफिक हुआ जाम
दोपहर 12 बजे सभी प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौराहे पर आकर बैठ गये. डाकबंगला चौराहे पर सांसद पप्पू यादव के साथ सैकड़ों बंद समर्थकों ने जम कर प्रदर्शन किया. करीब एक घंटा तक चले इस प्रदर्शन के कारण डाकबंगला चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में पटना पुलिस बल ने वहां बैठे सभी प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती उठा दिया और कई को हिरासत में लिया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों के साथ नाइंसाफी की गयी है. इतने सारे पढ़ने वाले छात्र हैं. अगर किसी मामले में सामूहिक प्रदर्शन किया जा रहा है, तो गलत कैसे होगा. इतने सारे शिक्षक समर्थन में आये, इसके बावजूद सभी को गलत ठहराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है