Patna : दवा काराेबारी की माैत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज, दाे दोस्त भेजे गये जेल

दीघा-आशियाना रोड के रंगोली अपार्टमेंट में दवा काराेबारी राहुल कुमार की माैत के मामले में हत्या का केस दीघा थाने में दर्ज किया गया है. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने राहुल के दो दोस्तों अरमान व छाेटू काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:30 AM

संवाददाता, पटना : दीघा-आशियाना रोड के रंगोली अपार्टमेंट में दवा काराेबारी राहुल कुमार की माैत के मामले में हत्या का केस दीघा थाने में दर्ज किया गया है. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने राहुल के दो दोस्तों अरमान व छाेटू काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि राहुल के चचेरे भाई कुंदन काे शराब पीने के आरोप में जेल भेजा गया है. राहुल मूल रूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाले थे. उनका शव रंगोली अपार्टमेंट परिसर में मंगलवार को बरामद किया गया था. इस अपार्टमेंट में ही राहुल के दाेस्त अंकित का फ्लैट है. उसी फ्लैट में सोमवार की रात शराब पार्टी हुई थी. कुर्जी में रहने वाला कुंदन राहुल का चचेरा भाई है. दीघा थानाध्यक्ष बृजकिशाेर प्रसाद ने बताया कि छत से धक्का देकर राहुल की हत्या के आरोप में अरमान व छाेटू काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कुंदन शराब पीने के कारण जेल भेजा गया है. अंकित फरार है.

शराब पीने के बाद सभी गये थे छत पर :

बताया जाता है कि सोमवार की रात अंकित ने शराब पार्टी की थी और राहुल, कुंदन,अरमान और छाेटू को बुलाया था. खाने-पीने के बाद सभी चौथी मंजिल की छत पर चले गये. कुंदन ने पुलिस काे बताया है कि राहुल व अंकित में विवाद हुआ था. दोनों झगड़ा कर रहे थे. इसमें अरमान व छोटू भी शामिल हो गये. इसके बाद उन तीनों ने मिल कर राहुल को चौथी मंजिल की छत से नीचे धकेल दिया, जबकि अरमान व छाेटू ने पुलिस को बताया है कि राहुल रेलिंग पकड़ कर बैठा था. इसी बीच उसका हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version