NMCH में शव से आंख गायब होने के मामले में FIR दर्ज, पटना डीएम ने गठित की जांच टीम

NMCH : अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है. इधर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि आरोप बहुत गंभीर है. इसकी छानबीन की जा रही है.

By Ashish Jha | November 17, 2024 1:45 PM
an image

NMCH: पटना. नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में एक व्यक्ति के शव से आंख निकाले जाने का मामले जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि आरोप बहुत गंभीर है. इसकी छानबीन की जा रही है. एक टीम गठित की गई है, जो भी रिपोर्ट सामने आएगी. हमलोग उस पर कार्रवाई करेंगे.

गोली लगने के बाद आया था अस्पताल

इस संबंध में पटना पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि नालंदा जिले के रहने वाले फंटूश कुमार (24) को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद उसे घायल अवस्था में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया. परिजनों ने आरोप है कि फंटूश की मौत के बाद कथित तौर पर उसकी आंख को निकाल लिया गया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव की आंख निकाले जाने के बाद उसपर पट्टी बांध दी गई. पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की आंखों के साथ छेड़छाड़ कर उसे निकाला गया है.

चूहों पर आंख निकालने का आरोप

पुलिस पूछताछ में चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह चूहों ने किया है. पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के 36 घंटे बाद कुमार की 15 नवंबर को रात करीब नौ बजे मौत हो गई और मौत के बाद उसकी बायीं आंख गायब थी, जबकि अस्पताल में भर्ती किए जाने की समय उसकी दोनों आंखें थी. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की और बताया कि शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Exit mobile version