पटना में फिर लगी भीषण आग, तीन दर्जन झोपड़ियां जलीं, कई गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी

पटना में फिर एकबार भीषण आग लगी है. करीब आधे कीलोमीटर तक ये आग फैली है. कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 3, 2024 2:10 PM
an image

पटना में एक और भीषण अग्निकांड की घटना घटी है. बांस घाट स्थित काली मंदिर के सामने से पुलिस लाइन के पास तक भीषण आग लगी है. जानकारी के मुताबिक लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र में दर्जनों झोपड़ियां जल कर राख हो गयी. जान-माल के नुकसान का अभी आंकलन किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की लगभग आठ गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. पास में फायर ब्रिगेड का मुख्यालय होने के बाद भी आग बेकाबू होने से नहीं रोकी जा सकी. इस हादसे में आधा दर्जन गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर चुके हैं. आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है.

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बांस घाट के पास ये घटना घटी है. शुक्रवार को यहां बांस घाट के पास झोपड़पट्टी में भीषण आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. करीब आधे किलोमीटर तक आग की लपट फैल गयीं. कई झोपड़ियों को आग ने अपनी जद में ले लिया. वहीं एक के बाद एक करके आधा दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आए और ब्लास्ट कर गए. गैस सिलेंडर के विस्फोट करने और आग की उठ रही तेज लपटों से अफरातफरी की स्थिति वहां पर बनी है.

खबर अपडेट की जा रही है..

Exit mobile version