Patna : बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के ऑफिस में लगी भीषण आग
जीपीओ स्थित टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में गुरुवार की देर शाम अचानक आग लग गयी. आग में डिविजन इंजीनियर समेत अन्य के कार्यालय में रखे सामान जलकर राख हो गये.
संवाददाता, पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ स्थित टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में गुरुवार की देर शाम अचानक आग लग गयी. आग में डिविजन इंजीनियर समेत अन्य के कार्यालय में रखे सामान जलकर राख हो गये. आग के बाद कार्यालय कैंपस में अफरा-तफरी मच गयी. अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड व कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गयी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि आग 6 बजे के करीब लगी. 5:30 बजे के करीब लोग काम खत्म कर के चले गये थे. कुछ लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक पूरे कैंपस में धुआं भरने लगा. काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की चिंगारी दिखायी दी, जिसके बाद कार्यालय में भगदड़ मच गयी. लोग कार्यालय से कैंपस में आ गये.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक घंटे में आग पर पाया गया काबू :
जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. फिलहाल इस अगलगी में कितना नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं किया गया है. वहीं टेलीफोन केंद्र के मुख्य गेट पर तार लटकने के चलते पिछले हिस्से में फायर की गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी. सड़क पर से ही आग वाली जगह तक पानी का पाइप पहुंचाया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि 7 बड़ी गाड़ी और 3 छोटी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थी. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.कंप्यूटर और कागजात जलकर राख :
अगलगी में कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कागजात भी जल गये हैं. हालांकि आग में जले सामानों का आकलन अभी नहीं किया गया है. अगलगी की सूचना मिलते ही टेलीफोन एक्सचेंज के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. बताया गया कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त कम लोग ही काम कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि गनीमत थी कि आग लगने के वक्त ज्यादातर लोग जा चुके थे. कुछ लोग ही काम कर रहे थे. आग दोपहर में लगती तो और ज्यादा भगदड़ मच सकती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है