23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : हुंडई वर्कशॉप में लगी आग, 30 लग्जरी कारें खाक

खगौल रोड स्थित इंपीरियल हुंडई वर्कशॉप में गुरुवार की सुबह करीब 8:05 बजे भीषण आग लग गयी, जिससे वर्कशॉप में खड़ी 30 लग्जरी गाड़ियां जलकर राख हो गयीं. खास बात है कि वर्कशॉप में कोई अग्निशमन उपकरण नहीं थे.

संवाददाता, दानापुर : खगौल रोड स्थित इंपीरियल हुंडई वर्कशॉप में गुरुवार की सुबह करीब 8:05 बजे भीषण आग लग गयी. इससे वर्कशॉप में खड़ी 30 लग्जरी गाड़ियां जलकर राख हो गयीं. अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. 25 दमकल गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वर्कशॉप के पार्ट-पुर्जे के कमरे से आग लगी. आग ने देखते-ही-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इसने बगल के मकान को भी अपने चपेट में ले लिया. उसमें रह रहे परिवार ने बाहर भाग कर अपनी जान बचायी. हालांकि, घर में कुछ सामान ही जले. समय रहते लोगों ने मकान की आग को बुझा दिया. भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल भागने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर खगौल, दानापुर, शाहपुर समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंची. स्थानीय अमरेश कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे वर्कशॉप के ट्रांसफार्मर के पास स्पेयर रूम से धुआं निकल रहा था, जो कुछ देर बाद आग में तब्दील हो गयी. इसकी सूचना वर्कशॉप में तैनात गार्ड और अग्निशमन विभाग को फोन से दी. स्थानीय लोग मोटर पंप से आग बुझाने में जुट गये. खगौल रोड स्थित 40वीं वाहिनी एसएसबी के जवान दौड़े और आग बुझाने में जुटे. उसके बाद दानापुर की दमकल गाड़ियां पहुंचीं, तो आग बुझाने में जुट गयीं. आग की तेज लपट के कारण लोगों को पीछे हटना पड़ा. पड़ोसी संजय कुमार ने बताया कि सुबह में अचानक कमरे में धुआं भर गया, तो देखा कि बगल में वर्कशॉप में आग लगा गयी है. अपने घर से सभी को बाहर निकाला और मोटरपंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया. बिजली कटने के बाद मोटरपंप बंद हो गया. आसपास के घरों को खाली कराया गया है.

वर्कशॉप में नहीं थे अग्निशमन उपकरण

वर्कशॉप के पार्ट-पुर्जा वाले कमरे से शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बतायी जा रही है. जिला फायर पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि हुंडई के वर्कशॉप में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई और अगलगी में करीब 25 से 30 गाड़ियां जलकर राख हो गयी हैं. उन्होंने बताया कि दानापुर, फुलवारीशरीफ व सचिवालय से दमकल से करीब 20 दमकल गाड़ियों से करीब दो घंटे में आग पर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग बुझाने में हर तकनीकी का प्रयोग किया गया है. राज्य अग्निशमन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वर्कशॉप में अग्निशमन उपकरण नहीं थे. इसको लेकर वर्कशॉप के मालिक व जीएम को कड़ी फटकार लगायी गयी और उन्हें अग्निशमन उपकरण लगाने का सख्त निर्देश दिया गया.

जांच रिपाेर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई

राज्य अग्निशमन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वर्कशॉप में अग्निशमन उपकरण नहीं रहने को लेकर जांच टीम बनायी गयी है, जिसमें दानापुर, फुलवारीशरीफ व सचिवालय के अग्निशामन पदाधिकारी जांच कर रिपोर्ट देंगे. वर्कशॉप मालिक उदयकांत ओझा व राकेश कुमार ने बताया कि क्षति कितनी की हुई है, इसका आंकलन किया जा रहा है. अग्निशामन के आइजी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि 20 से 25 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और 12 अग्निशामन टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है और एसएसबी के जवानों ने भी काफी सहयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में अग्निशमन उपकरणों के बारे में जांच करायी जा रही है. वर्कशॉप मालिक ने परमिशन लिया था कि नहीं, इसकी भी जांच कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें