Patna : जमाल रोड में सुजाता भवन में लगी आग, लाखों का नुकसान
जमाल रोड के सुजाता भवन स्थित जेरोक्स दुकान, वितरक दुकान और चप्पल गोदाम में बुधवार की रात भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. दमकल की 10 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
संवाददाता, पटना : गांधी मैदान थाने के जमाल रोड की बैंक ऑफ इंडिया गली के सुजाता भवन स्थित जेरोक्स दुकान, वितरक दुकान और चप्पल गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे हुई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी़ जानकारी मिलते ही कोतवाली, गांधी मैदान थाना के साथ ही पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट, लोदीपुर फायर स्टेशन इंचार्ज अजीत कुमार, कंकड़बाग फायर स्टेशन इंचार्ज इंद्रजीत कुमार भी पहुंचे. लोदीपुर फायर स्टेशन के इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल इसका कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. कंकड़बाग फायर स्टेशन इंचार्ज इंद्रजीत कुमार ने बताया कि प्लास्टिक के रैपर की दुकान व अन्य दुकानों को बचा लिया गया है. आग से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
पाइप से भवन ले जायी गयी पाइप : जिस जगह पर सुजाता भवन है, वह बैंक ऑफ इंडिया की गली में है. वहां तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकती थी. इसलिए जमाल रोड मेन रोड पर ही दमकल गाड़ी को लगाने के बाद पाइप ले जाकर पानी की बौछार की गयी. साथ ही बगल की छत पर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से पानी का छिड़काव किया गया. इसके बाद आग बुझ पायी.ग्राउंड फ्लोर में लगी आग दूसरे तल्ले तक पहुंची
बताया जाता है कि सुजाता भवन तीन मंजिला है. ग्राउंड फ्लोर में पटना जेरोक्स सर्विस दुकान, एसएचएलजी ट्रेडिंग की दुकान है. जेरोक्स दुकान में आग लगने से मशीन, कागजात व अन्य सामान जल गये. इसके बाद आग ने एसएचएलजी ट्रेडिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहां फोटो कॉपी से संबंधित सामान, लेमिनेशन मेटेरियल, ब्लैक टोनर, कार्टरिज, ग्लोसी पेपर व अन्य सामान थे. इन सामानों में आग लगने से स्थिति भयावह हो गयी. आग पहले तल्ले पर स्थित चप्पल के गोदाम तक पहुंच गयी. इसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. तीसरे तल्ले पर रहने वाले लोगों ने नीचे उतर कर किसी तरह से जान बचायी. आग ने बगल में स्थित ट्रिपल ए मार्केटिंग दुकान को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है