Patna : होटल मारवाड़ी वासा के बैंक्वेट हॉल में लगी आग, कमरे खाली कर भागे लोग

फ्रेजर रोड स्थित होटल मारवाड़ी वासा के बैंक्वेट हॉल के गोदाम में रविवार की सुबह अचानक आग लग गयी. उस समय होटल में 19 लोग मौजूद थे. सभी गहरी नींद में सो रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 1:30 AM

संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित होटल मारवाड़ी वासा के बैंक्वेट हॉल के गोदाम में रविवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गयी. शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लगी और उसमें रखे फर्नीचर समेत अन्य सामान धू-धू कर जल गये. आग लगते ही स्टाफ ने शोर मचा कर होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकलने को कहा, जिसके बाद कुछ सामान लेकर, तो कुछ लोग बगैर सामान के ही बाहर निकल गये. जिस समय आग लगी, उस समय होटल में 19 लोग मौजूद थे. सभी गहरी नींद में सो रहे थे. बताया गया कि गोदाम में कई सोफे भी रखे थे, जिसके कारण आग तेजी से फैलती चली गयी. आग लगने के बाद होटल के कर्मचारी कई सिलिंडर लेकर भागते दिखे, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया.

दमकल की पांच गाड़ियों ने दो घंटे में बुझायी आग

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस और अग्निशमन की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इन दमकल गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से कितनी की संपत्ति जल कर राख हुई, इसका आकलन अभी नहीं हो सका है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि आग लगने का कारण अब तक शॉर्ट सर्किट लग रहा है. अभी जांच चल रही है. जिस वक्त आग लगी, उस समय न तो कोई काम हो रहा था और न ही कोई वहां मौजूद था. उन्होंने बताया कि होटल के कमरे, जहां लोग ठहरे हुए थे, वहां हमलोगों ने आग को नहीं पहुंचने दिया. जानकारी के अनुसार हाइड्रेंट, हाइड्रोलिक सहित दूसरे मॉडर्न इक्विपमेंट से लैस होकर टीम पहुंची थी. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सामान का नुकसान हुआ है.

होटल में 95 कमरे गैलरी है संकीर्ण

घटना के संबंध में होटल का कोई भी स्टाफ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस होटल में कुल 95 कमरे हैं. जिस बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी, उसकी गैलरी संकीर्ण है. बिल्डिंग भी काफी पुरानी है. अग्निशमन पदाधिकारी ने टीम से जांच करने को कहा है. साथ ही आग से बचने के लिए होटल में क्या-क्या प्रबंध हैं, इसके बारे में भी जानकारी मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version