खलिहान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 14 बीघे की फसल राख
गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी बगीचा में खलिहान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन किसानों के 14 बीघे की धान की फसल जलकर राख हो गयी.
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी बगीचा में खलिहान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन किसानों के 14 बीघे की धान की फसल जलकर राख हो गयी. खलिहान में आग लगते ही गांव में कोहराम मच गया. आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान व ग्रामीणों ने आग बुझाने में जुट गये. हालांकि हालांकि आग बुझाने से पहले ही फसल जलकर राख के ढेर में बदल गयी. सोहगी के ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर खलिहान में धान पिटाई का काम चल रहा था, इस दौरान अचानक एक कोने से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते पूरा खलिहान जलने लगा. आग के विकराल रूप को देखकर किसानों में अफरातफरी मच गयी. किसानों ने फसल बचाने के लिए आग बुझाने की काफी कोशिश की,लेकिन सफल नहीं हो पाये. देखते ही देखते धान के पुंज राख में बदल गये. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन तब तक फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी. खलिहान में संजय सिंह, गोपाल महतो, केसरानंद सिंह, धर्मवीर महतो, अभिषेक व एक अन्य की धान की फसल थी. किसानों के मुताबिक करीब 14 बीघे की फसल बर्बाद हुई है. फसल के जले हुए ढेर को देखकर किसान परिवार की महिलाएं रोने-बिलखने लगी. पीड़ित महिलाओं ने बताया कर्ज लेकर फसल उगाया था, लेकिन अब तो सब कुछ जलकर राख हो गया. अब तक कर्ज कहां से चुकाएंगे, इस बात की चिंता है. संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार भी वहां पहुंचे और किसानों के नुकसान के बारे में बातचीत की. लोगों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है. नगर परिषद अध्यक्ष संपतचक अमित कुमार ने बताया कि अंचल अधिकारी से उन्होंने बात की है. सरकार द्वारा नियम अनुसार दी जाने वाली मुआवजा राशि जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है