पूजा के दीये से पलंग में लगी आग लाखों की संपत्ति जल कर हुई खाक

पुनाईचक में मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मी सीताराम प्रसाद के फ्लैट में आग लग गयी. इसमें एक कमरे में रखे पलंग, तोसक, फ्रिज, टीवी, कपड़ा और अन्य सामान जल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 1:46 AM

संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक के रामलखन पथ में मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे पीडब्ल्यूडी विभाग से रिटायर्ड कर्मी सीताराम प्रसाद के तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में आग लग गयी. इसमें एक कमरे में रखे पलंग, तोसक, फ्रिज, टीवी, कपड़ा और अन्य सामान जल गये. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है़ सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया. सीताराम प्रसाद के बेटे और शिक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पूजा के लिए दीया जलाया गया था और संभवत: चूहे ने उसे पलंग के नीचे ले जाकर उलट दिया. इसके कारण पलंग में आग लग गयी. आग बढ़ते-बढ़ते पूरे कमरे में फैल गयी और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिस समय यह घटना हुई, उस समय रिटायर्ड कर्मी सीताराम प्रसाद अपने पलंग पर नहीं थे. उनकी तबीयत खराब रहती है, जिसके कारण अधिकांश समय पलंग पर रहते हैं. लेकिन आग लगी, तो वह बाहर में बैठे हुए थे. अगर वह पलंग पर होते, तो आग जितनी तेजी से बढ़ा, उसमें वह जल सकते थे. लेकिन संयोग ठीक था. सीताराम प्रसाद व उनका पूरा परिवार चार मंजिला मकान के तीन मंजिले में रहते हैं. बाकी हिस्से में अन्य लोग रहते हैं. दिन में पूजा के लिए दीया जलाया गया था और उसके कारण ही आग लग गयी. घटना के कारण पूरे मुहल्ले के साथ ही भवन के तमाम लोग घर से बाहर आ गये थे. शिक्षक प्रेम कुमार भी अपने स्कूल में थे. घर पर केवल सीताराम प्रसाद, महिलाएं व बच्चे ही थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version