प्रतिनिधि, बिहटा
शनिवार की देर रात सब्जी बाजार स्थित एक कपड़े के गोदाम में अचानक आग लग गयी. आग की चपेट में बगल की ज्वेलरी दुकान व ब्यूटी पार्लर भी आ गये. कपड़े के जिस गोदाम में आग लगी थी, उस गोदाम के ऊपरी तल्लों पर आधा दर्जन परिवार किराये पर रहते थे. आग लगते ही वहां रहने वाले लोगों को जैसे-तैसे सीढ़ी के माध्यम से बचा कर बाहर निकाला गया. हालांकि, जब तक पुलिस और अग्निशमन विभाग ही टीम मौके पर पहुंचती, तब तक लाखों रुपये के कपड़े राख हो चुके थे. मौके पर मौजूद निखिल कुमार और संजय गुप्ता ने बताया कि आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. कुमार ज्वेलर्स नाम की दुकान वाले मकान के निचले हिस्से में कपड़े का गोदाम था. उसी गोदाम में देर रात आग लगी. मकान मालिक का नाम हेमंत कुमार है. मकान के ऊपर कई परिवार किराये पर रहते हैं. स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बिहटा बाजार में भारी नुकसान हो सकता था. समाचार लिखे जाने तक कपड़े के गोदाम में कितने का नुकसान हुआ है, यह स्पष्ट नहीं किया जा सका था. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय लोगों की जागरूकता के कारण भारी जनहानि और नुकसान को रोका जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है