10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : पोस्टल पार्क में पटाखा दुकान में लगी आग, मची भगदड़

पोस्टल पार्क स्थित मेन रोड के पास एक पटाखे की दुकान में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गयी. आधा घंटा पर पटाखों की आवाज से इलाका थर्रा उठा. इससे भगदड़ मची गयी.

संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाने के पोस्टल पार्क स्थित मेन रोड के पास एक पटाखे की दुकान में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गयी. इसके बाद करीब आधा घंटा तक पटाखे की आवाज से इलाका थर्रा गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. कई लोग बाइक छोड़ कर भागने के चक्कर में गिर गये. धमाके की आवाज सुन कर लोग अपने-अपने घर के दरवाजाें व खिड़कियों को बंद कर लिया. जानकारी मिलते ही मौके पर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. पटाखे की धमक से किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कोई आगे बढ़ सके. इसी दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया.

लोगों ने बताया कि एक युवक नशे की में आया और पटाखा मांगने लगा. दुकानदार ने फ्री में पटाखा देने से इन्कार कर दिया. इसको लेकर पहले दोनों में बहस हुई और फिर गुस्से में युवक ने माचिस निकाल कर पटाखे में आग जलाकर दुकान में फेंक दिया और फरार गया. सूत्रों की मानें, तो यह घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने की है. आनन-फानन में दुकानदार बाहर निकल गये. हालांकि, थानेदार ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि पटाखे की दुकान में आग लगी है. किसी ने आग नहीं लगायी है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

आसपास की दुकानों में हुई क्षति

जानकारी के अनुसार इस घटना से आसपास के घरों व दुकानों में भी कुछ नुकसान हुआ है. आग की लपटों से आसपास की कई दुकानों के बोर्ड जलकर राख हो गये. वहीं, कई के कपड़े भी जलने की बात सामने आयी है. मालूम हो कि जिला प्रशासन ने पटाखा दुकान पर प्रतिबंध लगाया था, जिसके बाद भी हर इलाके में खुलेआम पटाखे की बिक्री हुई. हालांकि, जिला प्रशासन ने दीपावली के एक दिन पहले देर रात छापेमारी अभियान चलाया था, जिसमें केस दर्ज किये गये थे.

टीवी टावर के पास पटाखे की चिनगारी से कबाड़ दुकान में लगी आग

पटाखे की चिनगारी से कबाड़ दुकान में बीते गुरुवार को भीषण आग लग गयी. घटना पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के कांटी फैक्ट्री रोड स्थित टीवी टावर के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कंकड़बाग फायर ब्रिगेड की टीम व थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. आग के कारण कबाड़ का पूरा सामान जलकर राख हो गया. कबाड़ दुकान के मालिक जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि अंदर रखा सारा सामान धू-धू कर जल रहा है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया था. दुकानदार ने बताया कि लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति हुई है.

पटना सिटी में सोफा कारखाना समेत आठ दुकानों में लगी आग

दीपावली में कारखाना,कबाड़ी, सजावट व खिलौना दुकान समेत आठ जगहों पर अगलगी की घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में 40 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलने की आशंका है. पहली, घटना चौक थाने की हरिमंदिर गली स्थित एक खिलौना दुकान में गुरुवार की दोपहर हुई. फायर ब्रिगेड की टीम ने नागरिकों के सहयोग से आग को बुझाया. रास्ता संकीर्ण होने से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, दुकान में रखे खिलौना व सामान जल कर नष्ट हो गये, जो एक लाख रुपये से अधिक के थे. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी गयी है. गुरुवार की रात ही सुल्तानगंज थाने क्षेत्र के दरगाह रोड नीम तल स्थित सोफा कारखाने में आग लग गयी. आशंका है कि आतिशबाजी से यहां आग होगी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल में स्थित दूसरा सोफा कारखाना भी चपेट में आ गया. पीड़ित के अनुसार अगलगी में सोफा, पलंग, सोफा बनाने के मेटेरियल व कंप्रेशर मशीन समेत अन्य सामान जल गये. यहां भी पांच से छह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी. वहीं सुल्तानगंज थाने की आंबेडकर कॉलोनी में गुरुवार की रात ही लगभग 11 बजे कबाड़ी की दुकान में आग लग गयी. सुल्तानगंज की साहेब कालोनी स्थित एक घर की छत पर रखी शटरिंग की लकड़ी, बांस-बल्ले में आग लग गयी. फायर अफसर के अनुसार पटाखे से आग लगी. इसी बीच आलमगंज थाने के नहर रोड स्थित कोईरी टोला देवी स्थान के पास गुरुवार की रात 12 बजे फर्नीचर के दो व अलमारी के एक कारखाने में भी आग लग गयी. आशंका है कि यहां पर लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गयी. खाजेकला थाने के मच्छरहट्टा में गुरुवार की रात एक बजे सजावट की दुकान में आग लग गयी. शुक्रवार को भी खाजेकलां थाने के मच्छरहट्टा मौड़ी गली स्थित एक सजावट दुकान आग लग गयी. खाजेकलां थाने के नयी सड़क सामुदायिक भवन के पास एक पेड़ में आग लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें