14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा की चिंगारी से गैराज में लगी आग, आधा दर्जन कारें जलीं

बिहटा. बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर सह थाना क्षेत्र रामनगर गांव के समीप गुरुवार की देर रात पटाखा की निकली चिंगारी से एक मिनी गैराज में अचानक आग लग गयी.

बिहटा. बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर सह थाना क्षेत्र रामनगर गांव के समीप गुरुवार की देर रात पटाखा की निकली चिंगारी से एक मिनी गैराज में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते – देखते गैराज में खड़ी आधा दर्जन से अधिक कारें जल कर खाक हो गयी. आगजनी की सूचना पर आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी रमन कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य लोगों के कड़ी मेहनत के बाद करीब दो घंटे के बाद छोटी व बड़ी दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक करीब 10 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. बताया जाता है कि गुरुवार देर रात को गैराज मालिक विजय कुमार हर दिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गये थे. देर रात करीब दो बजे अचानक सूचना मिली कि गैराज में आग लग गयी है. सूचना पर गैराज पहुंचे पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि दुकान के पास में ही एक मैरेज हॉल है. देर रात को उसमें बरात आयी हुई थी. बरात में पटाखा फोड़ने से उसकी निकली चिंगारी से गैराज में लगी कारों में आग लग गयी, जिसमे आधा दर्जन कारें जलकर खाक हो गयी. सभी कार ग्राहकों का था जो कुछ दिन पूर्व ही रिपेयरिंग के लिए आया था. कुछ गाड़ियों में काम भी चल रहा था. अगलगी में करीब 10 – 15 लाख रुपए की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गयी है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी दीक्षा भंवरे ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. लिखित आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल सभी मामलों पर जांच की जा रही है. आग कैसे लगी है, इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें