पत्तल-प्लेट बनाने के कारखाने में लगी आग

patna news:पटना सिटी. पत्तल के प्लेट बनाने के कारखाने में सोमवार की दोपहर हुई आगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज माल बगीचा मुहल्ले की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:06 AM

पटना सिटी. पत्तल के प्लेट बनाने के कारखाने में सोमवार की दोपहर हुई आगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज माल बगीचा मुहल्ले की है. आग की तेज लपटों से वहां अफरा-तफरी मच गयी थी. इसी बीच लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर एक-एक कर आठ यूनिट आग बुझाने पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक तेज धुआं के साथ आग की लपटें बढ़ने लगी. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पांच बड़ी, एक एमटी व दो बुलेट बाइक घटना स्थल पर भेजा गया. जिसने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. फायर अफसर ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने फायर ब्रिगेड को लिख कर दिया है. आगलगी में कितना नुकसान हुआ है. पीड़ित की ओर से इसका उल्लेख नहीं किया गया है. पीड़ित का कहना है कि नुकसान का आलकन किया जा रहा है. आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है. आशंका है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई होगी. पीड़ित के अनुसार आगलगी की घटना में कारखाने में लगायी गयी मशीन व उपकरण और बनाये गये पत्तल प्लेट व बोरे में रखा गया प्लेट समेत अन्य सामान जल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version