Patna News : शॉर्ट सर्किट से पत्रकार नगर थाने के मालखाने में लगी आग, पुलिसकर्मी फंसे
पत्रकार नगर थाने में बुधवार को भीषण आग लग गयी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी आग के बीच फंस गये, जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
संवाददाता, पटना: पत्रकार नगर थाने में बुधवार को भीषण आग लग गयी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी आग के बीच फंस गये, जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर स्थित मालखाने में लगी थी, जिससे पूरे बिल्डिंग में धुआं भर गया. जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक आग बेकाबू हो गयीं. पुलिसकर्मी अपना-अपना सामान लेकर भागने लगे. आग का कारण मालखाने में शॉर्ट सर्किट बताया गया है. अगलगी की जानकारी मिलते ही मौके पर कंकड़बाग फायर ब्रिगेड कार्यालय से दर्जन भर दमकल गाड़ियां पहुंचीं. इस दौरान पूरे इलाके में भीड़ जुट गयी. मौके पर कंकड़बाग, कदमकुआं, रामकृष्णानगर समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंची. वहीं, जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट के अलावा अन्य पदाधिकारी भी आ गये. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में मालखाने के पूरे सामान जलकर राख हो गये. वहीं, पीछे जब्त की गयी बाइक और सामान सभी आग की भेंट चढ़ गये.
पुलिसकर्मी के परिवार समेत 10 से अधिक लोग फंसे थे
थाना भवन में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल रहे स्थानीय दुकान शाहिद ने बताया कि बिल्डिंग में पुलिसकर्मी के परिवार भी फंसे थे. धुआं इतना ज्यादा भर गया था कि फंसे लोग दिखायी ही नहीं दे रहे थे. थाने के बाहर से सीढ़ी लगा कर पहले तल्ले पर चढ़े. ऊपर से सभी को पहले तल्ले पर बुलाया गया. इसके बाद वहां से एक-एक कर सभी को बाहर निकाला गया. एक बच्चा भी थी, जो काफी रो रही थी. किसी पुलिसकर्मी का बच्चा था, उसे भी बाहर निकाला गया.सीढ़ी के पास ही मालखाना, उतरने की कोशिश में घुटने लगा दम
एक पुलिसकर्मी ने बताया कि बिल्डिंग में उस वक्त करीब 50 पुलिसकर्मी थे. थाने में लोग भी पहुंचे हुए थे. पहले धुआं उठा, लेकिन पता नहीं चल रहा था कि धुआं आ कहां से रहा है. इतने में एक स्टाफ ने देखा कि मालखाने से धुआं का गुब्बार निकल रहा है. तुरंत थाने का मेन स्विच गिरा दिया गया, लेकिन तब तक आग मालखाने को अपने चपेट में ले चुकी थी. आग की खबर सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गयी. ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद पुलिसकर्मी जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि सब बाहर निकलो…आग लग गयी है. ऊपर जो भी है, जल्दी से बाहर निकलो. यह बोल ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोग बाहर निकल गये. सीढ़ी के पास ही मालखाना होने के कारण धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया. इससे सीढ़़ी से नीचे उतरना मुश्किल हो गया.मेरी गोली छूट गयी है, भइया पहले आप तो निकलिए…
रेस्क्यू के दौरान पुलिसकर्मी अपना सामान छोड़ कर बाहर निकल रहे थे. वहीं, एक सिपाही अपनी राइफल लेने के बाद गोली ढूंढ़ने लगा. रेस्क्यू कर रहे लोगों से सिपाही ने कहा कि मेरी गोली छूट गयी है, तो लोगों ने कहा कि भइया पहले आप तो निकलिए. गोली मिल जायेगी. इसके बाद उसे किसी तरह बाहर निकाला गया.दम घुटने लगा, तो एक पुलिसकर्मी छत पर चढ़ा, प्लेटफॉर्म लगा किया गया रेस्क्यू
एक तरफ स्थानीय लोग, पुलिसकर्मी, दमकल की टीम नीचे आग पर काबू पाने में जुटी थी, वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग में फंसे एक पुलिसकर्मी का जब दम घुटने लगा, तो वह छत पर चढ़ गया. सीढ़ी पर काफी धुआं होने के कारण वह नीचे नहीं आ सकता था और स्थानीय लोग छत पर नहीं जा पा रहे थे. बाद में जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने दमकल की बड़ी गाड़ी के प्लेटफॉर्म की मदद से रेस्क्यू कर उसे नीचे उतारा गया.रामकृष्णानगर थाने के जब्त सामान भी जले
पत्रकार नगर थाने के मालखाने में रामकृष्णानगर थाना पुलिस द्वारा जब्त सामान भी थे. कुछ दिन पहले रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने नकली गेस पेपर समेत अन्य कई सारे सामान पकड़े थे. थाने में जगह नहीं होने के कारण रामकृष्णानगर थाना की पुलिस ने पत्रकार नगर थाने में इसे रख दिया. जब्ती सूची बना कर पुलिस चली गयी. बुधवार को जब आग लगी और बाद में काबू पाया गया, तो पता चला कि जब्त सारे गेस पेपर व अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गये.पीछे रखे हुए थे 100 से अधिक छोटे खाली सिलिंडर
पत्रकार थाने की स्थिति का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि थाने के पीछे पूरी तरह से कबाड़ लगा हुआ था. 100 से अधिक छोटे खाली सिलिंडर रखे हुए थे. वर्षों पुरानी जब्त बाइक थी. आग में सिलिंडर और जब्त बाइक पूरी तरह जल गयी. आग पूरी तरह बुझने के बाद थाने के पीछे का गेट खोला गया और जेसीबी से जले हुए सामान को बाहर निकाला गया.बयान…पत्रकार नगर थाने में आग लगने की घटना भयावह थी. समय रहते पुलिसकर्मी, स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. कोई हताहत नहीं हुआ. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. फिलहाल हालात पूरी तरह कंट्रोल में हो चुका है.
– राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है