मुर्गी फॉर्म में लगी भीषण आग, छह लाख के समान जले
पालीगंज. थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में बुधवार की देर शाम मुर्गी फाॅर्म में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
पालीगंज. थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में बुधवार की देर शाम मुर्गी फाॅर्म में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में करीब छह लाख के समान जल कर राख हो गये. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग बुझती तब तक सारा सामान व फाॅर्म जल कर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक धरहरा गांव निवासी प्रभात रंजन गांव के कुछ ही दूरी पर लाखों की लागत लगाकर दो मंजिला मुर्गी फाॅर्म का निर्माण करवा रहे थे. साथ ही बगल में ही पोखर में मछली पालन किया जा रहा था. उसी मुर्गी फॉर्म में मछली का दाना, कई मोटर, डिलिवरी पाइप समेत लाखों के सामान रखे थे. बुधवार की देर शाम सभी लोग खाना खाने के लिए घर चले गये. तभी बिजली की शाॅर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. आग की तेज लपटें देख गांव के आसपास के लोग ने शोर मचाया. देखते देखते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग की तेज लपटें के कारण वह नहीं बुझ पायी. ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे एवं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग बुझती तब तक पूरा फाॅर्म व सामान जलकर खाक हो गया था. मुर्गी फॉर्म के मालिक ने बताया कि आज ही लाखों रुपये का मछली दाना लाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है