बीस दमकल ने बुझायी आग, मची अफरा-तफरी, पड़ोसी को घर से निकाला गयाआसपास के घरों पर असर, आग लगी का कारण स्पष्ट, सुरक्षा मानकों की होगी जांच
पटना सिटी.
बाइपास थाना के शिवलोक नगर के रोड संख्या तीन में स्थित कबाड़ी के गोदाम में शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे आग लग गयी. अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते की मौके पर एक-एक कर बीस फायर यूनिट आग बुझाने के लिए पहुंची. लगभग चार घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. फायर कर्मियों और पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गोदाम के आसपास के घरों में रहने वालों के बाहर निकाल खाली करा दिया गया. घटना की वजह से अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी थी. आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है.
दूर से दिख रहा था काला धुआं व आग की लपट
स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम से पहले धुआं निकल रहा था. लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले देखते ही देखते आग की लपट तेज हो गयी. जो दो-तीन किलोमीटर दूर से भी दिखायी पड़ रही थी. स्थिति यह थी कि आग की प्रचंडता को देख कर लोग भयभीत हो गये. इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी. इसी बीच आसपास के लोग अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही एक-एक कर मौके पर बीस फायर यूनिट पहुंची और आग को बुझाया. इस दौरान गोदाम के सटे दो मकानों को नुकसान पहुंचा. स्थानीय लोगों ने बताया कि देवशरण के मकान में रहे लोगों को पीछे से दीवार तोड़ कर किसी तरह बाहर निकाला गया. आग की लपट से भी आसपास के मकान भी हिट हो गया था. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि आग को बुझाने के लिए पटना सिटी फायर स्टेशन से चार बड़ी यूनिट और चार छोटी यूनिट को मौके पर भेजा गया. इसके अलावा सचिवाल, लोदीपुर पटना व कंकड़बाग समेत अन्य जगहों से फायर यूनिट पहुंची और आग को बुझाया. फायर अफसर ने बताया कि कबाड़ी गोदाम में रखे प्लास्टिक के सामान के साथ-साथ बोरे में बंद कर रखे प्लास्टिक व कागज के बंडल भी जल गये. आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है. फायर अफसर ने बताया कि सुरक्षा मानक की जांच की जायेगी. फायर अफसर ने बताया कि पीड़ित गोदाम मालिकों की ओर से अभी लिखित नहीं दिया गया है. पीड़ित गोदाम संचालक का कहना है कि नुकसान का आकलन करने के बाद लिखित देंगे. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से घटना हुई होगी.
घनी आबादी से हटाया जाये कबाड़ी
शिवलोक नगर में हुई आगलगी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कबाड़ी के गोदाम में प्लास्टिक भरा हुआ था. जिससे आग ज्यादा भभक गयी. इस घटना में आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. खातसौर पर रोड नंबर दो और एक में रहने वालों को अनुसार हुआ. स्थानीय लोगों ने घनी आबादी वाले मुहल्ले से कबाड़ी की दुकान हटाने की मांग प्रशासन से की है. लोगों का कहना है कि हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन नागरिकों की ओर से कबाड़ी गोदाम हटाने के लिए सौंपा गया था. इसका आज तक अनुपालन नहीं हुआ.