Patna News : पटाखा से कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, तीन घरों का पिछला हिस्सा जला

एजी कॉलोनी स्थित एक कबाड़ गोदाम में बुधवार की शाम पटाखे से भीषण आग लग गयी. इसके कारण गोदाम से सटे तीनों घरों के पीछे का पूरा हिस्सा जल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2024 1:06 AM
an image

संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने की एजी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक कबाड़ के गोदाम में पटाखे की चिनगारी से भीषण आग लग गयी. घटना बुधवार की शाम करीब सवा छह बजे की है. देखते-ही-देखते आग ने कबाड़ गोदाम से सटे तीन मकानों को भी अपनी जद में ले लिया, जिससे तीनों घरों के पीछे का पूरा हिस्सा जल गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान में धुएं का गुब्बार उठ रहा था. जिन तीनों घरों में आग लगी, उनमें रजनीश कुमार, अखिल कुमार वर्मा और गोरखनाथ सिंह के मकान शामिल हैं. आग लगने के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी. सभी अपने-अपने घरों से गैस सिलिंडर, बाइक, कार व अन्य सामान निकाल कर सड़क पर आ गये. लोगों ने बताया कि घटना की सूचना देने के 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, जब तक आग काफी भयावह हो गयी थी. कबाड़ गोदाम के आसपास लगभग एक दर्जन मकान हैं, जिनमें से लोगों को बाहर निकाला गया. घटना के बाद बिजली विभाग को सूचना देकर इलाके के बिजली को काटा गया.

दो गैस सिलिंडर के ब्लास्ट के बाद मची भगदड़, कमांडेंट की आंख से निकला खून

घटना पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी थी. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी. इसी दौरान एक-एक कर दो गैस सिलिंडर ने ब्लास्ट किया, जिससे भगदड़ मच गयी. इसमें कई लोग जख्मी हो गये. यही नहीं, जिला अग्निशमन पदाधिकारी की आंख में ब्लास्ट के बाद कांच का टुकड़ा लग गया, जिससे उनकी आंख से खून निकलने लगा. इसके बाद दमकलकर्मी व पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल भेजा. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग की भयावह स्थिति को देखते हुए मौके पर अग्निशमन के कई वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गये.

छठ व्रती बेहोश हुईं, बच्चों का दम घुटने से बिगड़ी तबीयत

आइपीआरडी के अधिकारी अमित सिंह, उनके भाई अभिषेक सिंह और तरुण सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान मेरे घर को हुआ है. घर का पीछे के हिस्से से ही कबाड़ गोदाम सटा हुआ था. एसी, फ्रिज, पलंग, खिड़की समेत पीछे के कमरे में रखे सारे सामान जल गये हैं. वहीं, छठ कर रहीं पल्लवी और प्रीति ने बताया कि हम खरना की तैयारी में थे. बस पूजा शुरू होने वाली ही थी कि चिल्लाने की आवाज आयी कि आग लग गयी है. इसके बाद भगदड़ हो गयी. भागने के क्रम में छठ व्रती बेहोश हो गयीं. वहीं, बच्चों का दम घुटने से तबीयत भी खराब हो गयी.

दो साल पहले भी लगी थी आग

आइपीआरडी के अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि दो साल पहले भी इसी कबाड़ गोदाम में आग लगी थी. उस वक्त स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया था. इसके बाद कई बार थाने में इसकी शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस अग्निकांड के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

पॉश इलाकों के बीच बने कबाड़ गोदाम हटाये जायेंगे

जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना मनोज नट ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गैस ब्लास्ट के कारण मैं भी घायल हुआ हूं. आग काफी भयावह थी. दमकल की कई गाड़ियां व फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. पॉश इलाके में कबाड़ का गोदाम नहीं होना चाहिए था. जांच कर कबाड़ गोदाम के मालिक पर कार्रवाई की जायेगी. जिले में पॉश व आवासीय इलाकों में बने कबाड़ गोदामों को चिह्नित कर उन्हें हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version