000 फुलवारीशरीफ.सुधा के पशु आहार फैक्ट्री में लगी आग

पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के बीएमपी 5 स्थित पशु आहार कारखाना (सुधा डेयरी ) में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:08 AM

फुलवारीशरीफ. पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के बीएमपी 5 स्थित पशु आहार कारखाना (सुधा डेयरी ) में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें कारखाना के बाहर रखे गये प्लास्टिक के सामान और बोरी को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही कारखाना में काम कर रहे मजदूरों के बीच अफरातफरी मच गयी. मजदूरों ने आनन-फानन में इसकी सूचना हवाई अड्डा थाना को दी. हवाई अड्डा थाना की पुलिस ने इसकी जानकारी अग्नि दस्ते स्टेशन को दी. राजधानी पटना के कई अग्नि स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच पशु आहार कारखाना के बाहर रखे कई सामान, प्लास्टिक के बोरे जलकर नष्ट हो गये. अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, धीराचक के पास स्थित सुधा के पशु अहार फैक्ट्री में जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में मजदूर कार्य कर रहे थे. आग लगता देख सभी मजदूर आग पर काबू पाने के लिए दौड़े मगर आग की लपटें तेज थी. 10 दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. थानाध्यक्ष एयर पोर्ट विनोद पीटर ने बताया कि फैक्ट्री में पशु अहार भरने वाले पुराने बोरे में आग लग गयी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल कोई भी विशेष जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. आग से नुकसान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है जिससे आग लगने के बाद का नुकसान का आंकड़ा निकाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version