प्रखंड मुख्यालय के ट्राइसम भवन में लगी आग

सोमवार सुबह प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन के एक कमरे में भयानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:36 PM

पंडारक. सोमवार सुबह प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन के एक कमरे में भयानक आग लग गयी. अगलगी की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 11 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान जेसीबी से रूम की खिड़की व दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया गया. घटना स्थल पर मौजूद बीडीओ नीलकमल ने बताया कि सोमवार की सुबह उन्हें सूचना मिली की भवन के एक रूम में आग लग गयी है. हालांकि इस अगलगी की घटना में कोई भी सरकारी रिकॉर्ड को क्षति नहीं पहुंची है. आग इतनी भयानक थी कि ठंड के बावजूद भी थाना, अनुमंडल व एनटीपीसी के दमकलों द्वारा पानी की लगातार बौछार करने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था. इसके बाद खिड़की व दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि रूम के अंदर आपूर्ति विभाग का दर्जनों बोरा पूर्व का राशन कूपन, पॉलिथीन सीट व ट्राई साइकिल आदि सहित अन्य सामान जल गये. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं आग बुझाने का काम सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक चलता रहा. भवन के अंदर कई कार्यालयों को आग से लोगों ने सुरक्षित बचा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version