Patna : यारपुर में आग लगी, 60 झोंपड़ियां हुईं खाक
यारपुर झाेंपड़पट्टी में गुरुवार की रात करीब 10 बजे आग लगने से करीब 60 झोंपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. साथ ही 10 से अधिक छोटे एलपीजी सिलिंडर फटने से इलाके में दहशत फैल गयी.
संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग थाने की यारपुर झाेंपड़पट्टी में गुरुवार की रात करीब 10 बजे आग लगने से करीब 60 झोंपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. साथ ही 10 से अधिक छोटे एलपीजी सिलिंडर फटने से इलाका दहल गया. आग की ऊंची लपटों के कारण बगल में बने भवनों में रहने वाले लोग दहशत में आ गये. उन लोगों ने अपने-अपने घरों के सामान व सिलिंडर को बाहर करना शुरू कर दिया. हालांकि, दमकल की पांच गाड़ियां माैके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान पानी की बौछार एक स्थानीय व्यक्ति की आंख में लगी और वह चोटिल हो गया. खाना बनाने के दौरान आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. इलाके में बिजली गुल कर दी गयी थी. कई की जिंदगी भर की कमाई खाक हो गयी.
एक झोंपड़ी में लगी आग और पांच मिनट में ही पूरे इलाके में फैल गयी
जानकारी के अनुसार, खाना बनाने के कारण एक झोंपड़ी में आग लगी. आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया और बगल की झोंपड़ियों को भी अपनी चपेट में लेने लगी. इससे चीख-पुकार मच गयी. लोगों ने सामान छोड़ कर अपने-अपने बच्चों को लेकर बाहर की ओर भागे. आग ने तुरंत ही कई झोंपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. वहां एक मंदिर भी था, वह भी आग की चपेट में आ गया. सिलिंडर फटने से स्थिति भयावह हो गयी थी. दमकल की गाड़ियां झाेंपड़पट्टी तक नहीं पहुंच पायी, तो पाइप को जोड़ कर वहां पानी की बौछार की गयी.बुद्धा टोयोटा शोरूम भवन के बिजली पैनल में लगी आग
पाटलिपुत्र थाने के साईं मंदिर के पास स्थित बुद्धा टोयटा शोरूम भवन के बिजली पैनल में आग लगने से अफरा-तफरी कायम हो गयी. टोयटा शोरूम के गार्ड ने पुलिस के साथ ही फायरब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंच गयी. हालांकि, भवन में रखे फायर उपकरणों की मदद से आग को बुझा लिया गया. बुद्धा टोयटा शोरूम बीआर हाउस प्लॉट नंबर 145 में स्थित है. उस भवन में आइसीआइसीआइ बैंक, इनकम टैक्स विभाग व अन्य कार्यालय हैं. इसके कारण आग को लेकर चिंता बढ़ गयी थी और सभी परेशान हो गये थे. बिजली पैनल भवन की सीढ़ी के नीचे लगा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है