पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
पटना के गोविंद मित्रा रोड के दावा दुकान में लगी आग को दमकल की गाड़ी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू में कर लिया और उसे आगे नहीं बढ़ने दिया. हालांकि इस अगलगी में अजंता फार्मा की अधिकांश दवाएं जल कर राख हो गयी
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में स्थित अजंता फार्मा दुकान में सोमवार की रात करीब नौ बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने के व्यक्त दुकान बंद थी और दुकानदार मोहम्मद जावेद अहमद व उनके स्टाफ दुकान से चले गये थे. इसी बीच संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी और तुरंत ही आग ने भीषण रूप ले लिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी और तुरंत ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी.
पतली गली के कारण नहीं पहुंच पायी दमकल की गाड़ियां
गोविंद मित्रा रोड की पतली गली में दुकान होने के कारण दमकल की छोटी गाड़ी भी वहां तक नहीं पहुंच पायी. इसके बाद फिर एक पाइप को दूसरे पाइप से जोड़ कर दुकान तक पहुंचाया गया और फिर पानी की बौछार की गयी. आग लगने की इस घटना के कारण अगल-बगल के दुकानदार दहशत में थे. दुकानदारों क डर था कि आग कहीं उनके दुकान तक नहीं फैल जाए.
लाखों की दवाई जल कर हुई राख
दुकान में लगी आग को दमकल की गाड़ी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू में कर लिया और उसे आगे नहीं बढ़ने दिया. हालांकि इस अगलगी में अजंता फार्मा की अधिकांश दवाएं जल कर राख हो गयी, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी.