Loading election data...

पटना के BSNL ऑफिस में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

पटना के जीपीओ के पास स्थित मुख्य BSNL ऑफिस में आग लग गई है. मौके पर दमकल की टीम पहुंच चुकी है.

By Anand Shekhar | May 9, 2024 7:13 PM

पटना शहर में आग लगने की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. बुधवार को पटना संग्रहालय में आग लगने के बाद गुरुवार को कोतवाली थाना के जीपीओ के पास स्थित मुख्य BSNL टेलीफोन एक्सचेंज के कार्यालय में भीषण आग लग गयी. जिस समय आग लगी उस समय कार्यालय के अंदर सभी कर्मचारी मौजूद थे. सभी कर्मचारी तुरंत ही बिल्डिंग से बाहर की ओर भाग गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, जिसमें 7 बड़ी और 3 चोटी गाड़ियां है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और प्रशासन

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. बीएसएनएल, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. आग लगने की वजह से मौके पर अफरा तफरी का माहौल है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी समेत दमकल की कई गाड़िया मौके पर मौजूद है. लगातार आग पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आग ऑप्टिकल फाइबर के स्टोर रूम में लगी है. जहां रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया है. इस अगलगी में कितने का नुकसान हुआ इसका आंकलन किया जा रहा है. साथ ही आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

खबर अपडेट की जा रही है

Next Article

Exit mobile version