पटना में गैस सिलिंडर फटने से लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

पटना के दानापुर इलाके में मंगलवार की शाम को अचानक आग लगने से आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं. आग पर किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन दस्ते ने काबू पाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 9:11 PM

पटना के दानापुर दियारे के अकिलपुर थाने के पुरानी पानापुर घाट पर मंगलवार शाम में अचानक आग लग गई. कुछ वक्त में आग ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया और आसपास के आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अकिलपुर थाना और अग्निशमन दस्ते को दी.

गैस सिलिंडर फटने से लगी आग 

घटना के संबंध में बताया जाता है की होटल में गैस सिलिंडर फटने से आधा दर्जन झोंपड़ीनुमा होटल जल कर राख हो गया. तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसमें होटल में रखे सामान समेत होटल जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी की आसपास की आधा दर्जन दुकानें इसकी चपेट में आ गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गंगा नदी से पानी लाकर आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

चाय बनाने के दौरान लगी आग 

बताया जाता है कि चाय बनाने के दौरान होटल में अचानक गैस सिलिंडर में लीकेज होने से आग लग गयी. गैस सिलिंडर विस्फोट होने से पानापुर घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. आगलगी में दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान राशन, गैस सिलेंडर जलकर बर्बाद हो गये. इसके साथ ही आग में रामजी राय, मंटू राय, रमोद राय, सिपाही राय, बृजमोहन राय के होटल जल कर राख गये.

Also Read: बिहार सरकार ने TET परीक्षा को किया खत्म, अब CTET परीक्षा से ही बन पाएंगे शिक्षक
मुआवजा देने की मांग

अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने सीओ से आगलगी पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. सीओ अमृतराज बंधु ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version