प्लास्टिक का दाना बनाने वाली कंपनी में लगी आग, लाखों का नुकसान

फुलवारीशरीफ. गौरीचक पावर ग्रिड के पास गणपति इंटरप्राइजेज में रविवार को आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:47 AM

फुलवारीशरीफ. गौरीचक पावर ग्रिड के पास गणपति इंटरप्राइजेज में रविवार को आग लग गयी. आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरे गणपति इंटरप्राइजेज को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की लपटों से घिर गया और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. यहां रखे ऑटो और बाइक भी आग की भेंट चढ़ गयी. आग लगने की सूचना गौरीचक थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गयी. मौके पर कई दमकल को बुलाया गया. हालांकि तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया था. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है. लोगों ने बताया कि गणपति इंटरप्राइजेज में प्लास्टिक के स्क्रेप को गला कर मशीन के जरिये प्लास्टिक का दाना बनाया जाता था. इस दाने से विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक के उत्पाद तैयार किये जाते हैं. गौरीचक थानाध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि गणपति इंटरप्राइजेज रणधीर सिंह उर्फ बिक्कू सिंह व गौरव सिंह का है उनसे आवेदन मिलने के बाद ही बताया जा सकता है कि कितने का नुकसान हुआ है. उदयपुर में एक किसान के घर लगी भीषण आग घर में रखा कपड़ा अनाज पैसा पेटी बक्सा सारा सामान जलकर खाक फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना अंतर्गत उदयपुर गांव में रविवार की दोपहर एक किसान के घर आग लग गयी. आनन-फानन घर के लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर भाग निकले. वहीं पछुआ हवा के झोंके से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर के हर कमरे को अपनी चपेट में ले लिया. आग की ऊंची उठ रहे लपटों के आगे किसी की हिम्मत नहीं हुई की घर में घुसकर सामान बाहर निकल सकें. इस भीषण अग्निकांड में घर में रखा सारा कपड़ा रुपया पैसा अनाज आदि जलकर खाक हो गया. गांव वालों की सूचना पर गौरीचक थाना पुलिस दमकल की गाड़ी लेकर पहुंचे तब तक सब कुछ खाक हो चुका था. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने मकान में लगी आग को बुझाया. गांव वालों के अनुसार करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. गांव वालों के मुताबिक उदयपुर में रहने वाले अमीरक दास के घर में अचानक आग लग गयी. लोगों का मानना है कि पछुआ हवा के झोंकों के चलते बिजली के जर्जर तारों से चिंगारी निकली और आग लग गयी. अमीरक दास के घर के पीछे में बसवारी में भी आग लग गयी.

Next Article

Exit mobile version