सिनेमा हॉल के कैंपस के रेस्टोरेंट में लगी आग
पटना खगौल मुख्य मार्ग पर सुशील प्लाजा के कैंपस में स्थित गुगली रेस्टोरेंट में अचानक शुक्रवार के दोपहर आग लग गयी
फुलवारीशरीफ . पटना खगौल मुख्य मार्ग पर सुशील प्लाजा के कैंपस में स्थित गुगली रेस्टोरेंट में अचानक शुक्रवार के दोपहर आग लग गयी. रेस्टोरेंट में आग लगते ही अफरातफरी मच गयी. सड़क से गुजर रहे वाहन चालक भी जहां-तहां रुक गये. नेशनल हाइवे किनारे रेस्टोरेंट में लगी आग और धुआं उठता देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि रेस्टोरेंट के स्टाफ की तत्परता से आग बुझाने का काम शुरू किया गया. इस बीच स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दल को फोन करके बुलाया. रेस्टोरेंट कर्मी एवं अग्निशमन दल की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. रेस्टोरेंट के स्टाफ मनोज ने बताया कि किचन में सामग्री बनायी जा रही थी कि तभी चिमनी से निकली चिंगारी से आगे के बॉक्स में आग लग गयी. उन्होंने बताया कि आग लगने से थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है, करीब 25 से 30 हजार का संपत्ति जल गयी और पानी बुझाने के क्रम में कई सामान खराब हो गये.बताया जाता है कि सुशील प्लाजा सिनेमा हॉल का गुगली रेस्टोरेंट भी है. अगर आग फैल कर सिनेमा हॉल की तरफ बढ़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि हाल ही में पटना में एक होटल में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है