कैंपस : राजकीय तिब्बी कॉलेज के स्विच बोर्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी

मंगलवार को कदमकुआं बुद्ध मूर्ति के पास स्थित राजकीय तिब्बी कॉलेज में विभागाध्यक्ष डॉ मो मतनत करीम के कार्यालय कक्ष में लगे स्विच बोर्ड में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 8:03 PM

संवाददाता, पटना मंगलवार को कदमकुआं बुद्ध मूर्ति के पास स्थित राजकीय तिब्बी कॉलेज में विभागाध्यक्ष डॉ मो मतनत करीम के कार्यालय कक्ष में लगे स्विच बोर्ड में आग लग गयी. उस बोर्ड से एसी संचालित हो रहा था. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. उस समय कक्षाएं चल रही थीं. हालांकि कुछ छात्रों ने बहादुरी का परिचय दिया और फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया. स्विच बोर्ड में लगी आग अगर समय पर नहीं बुझायी जाती, तो वह सारे कॉलेज में फैल सकती थी. इसके बाद उसे रोकना मुश्किल था. लेकिन छात्रों ने कमरे में काफी धुआं होने के बावजूद आग को बढ़ने नहीं दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन के साथ ही स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और कॉलेज प्रशासन को सारे स्विच बोर्ड व तारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही लोड के अनुसार ही व्यवस्था करने को कहा. इधर, एग्जीबिशन रोड आशियाना चैंबर के तीसरे तल्ले पर शॉर्ट सर्किट से एमसीबी में आग लग गयी. हालांकि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी वहां के लिए रवाना हुई. लेकिन डाकबंगला चौराहा पर जाम में 10-15 मिनट फंसी रही. दमकल जब तक वहां पहुंची, तो आग को स्थानीय लोगों ने ही बुझा लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version