पटना में कंकड़बाग थाने के स्लम के पीछे स्थित राजा उत्सव हॉल व एक कबाड़ी दुकान में अचानक ही सोमवार की देर रात आग लग गयी. इसके कारण उत्सव हॉल के पिछले हिस्से में बने गोदाम में रखे सारे सामान जल कर खाक हो गये. इस दौरान एक सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गया. उत्सव हॉल टेंट के कपड़ों व बांस के बल्लों से बनाया गया था, जिसके कारण आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया.
दो घंटे की मशक्कत के बाद के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू
अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, थोड़े ही देर में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के कारण अगल-बगल के मकानों में आग की लपटें नहीं पहुंच पायीं.
बाल-बाल बच गया मोबाइल का टावर
खास बात यह है कि उत्सव हॉल के बगल में एक मोबाइल का भी टावर है, जो बाल-बाल बच गया. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. उत्सव हॉल भाजपा नेता मुकेश साह की है.
Also Read: पटना में बालू माफियाओं को हथियार बेचने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर बन कट्टा खरीदने गयी थी पुलिस
अचानक ही आग लगी तो मची भगदड़
जानकारी के अनुसार, उत्सव हॉल के पिछले हिस्से में स्थित कबाड़ी दुकान में अचानक ही आग लगी और उसकी लपटों ने उत्सव हॉल के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया. इस कारण से वहां और आसपास में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ सी मैच गयी. घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थाने की पुलिस भी पहुंच गयी थी.
https://www.youtube.com/watch?v=4aPMeHivl9w