24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में हुंडई और फोर्ड के सर्विस सेंटर में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां, कई घर आग की चपेट में…

Fire in Car Showroom: पटना से बड़ी खबर आ रही है. सगुना मोड़ के पास कार के शो रूम में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है आग की लपटें कई मकानों को अपने आगोश में ले लिया है. शोरुम की बिल्डिंग धू धूकर कर जल रही है.

Fire in Car Showroom: राजधानी पटना के दानापुर सगुना मोड़ के पास बुधवार की सुबह अचानक हुंडई के कार सर्विस सेंटर में आग लग गई. देखते देखते हुंडई कार सर्विस सेंटर के विकराल आग की लपटों ने बगल के आडविक फोर्ड कम्पनी की सर्विस सेंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

इस भीषण अग्निकांड से आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. आग कैसे लगी है इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है. आग लगते हीं आसपास के इलाके के लोग आग बुझाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े. लोगों ने देखा कि भीषण आग लगी है तब दमकल और पुलिस को खबर किए. करीब दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां वहाँ पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई है.

जानकारी मिलते हीं एसएसबी मुख्यालय के जवान भी मौके पर पहुंचे

जानकारी मिलते हीं दानापुर बेली रोड रुकनपूरा एसएसबी मुख्यालय से बड़ी संख्या में जवान भी वहां पहुंच गए. दानापुर खगौल शाहपुर बेली रोड के रूपसपुर थानों की पुलिस भी वहां पहुंचकर आग बुझाने में मदद कर रही है.

आसपास के घरों से लोग सामान निकालकर भागने लगे

लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह 8:00 बजे करीब अचानक हुंडई के कार सर्विस सेंटर में आग लगी और तेज काला-काला धुंआ ऊपर आसमान में उठने लगा. आग और धुएं का गुब्बारा देख आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. लोग अपने-अपने घरों से सामान आदि लेकर बाहर भागने लगे.

आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल और पुलिस ने आसपास के घरों को एहतियातन खाली करने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आग लगने के बाद लोगों को समझ ही नहीं आया कि क्या किया जाए क्योंकि आग तेजी से इतना विकराल होता चला गया कि लोगों को संभालने का मौका ही नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी के पिता की मृत्यु पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पत्र भेज व्यक्त की अपनी संवेदना…

आग फोर्ड सर्विस सेंटर को भी अपने चपेट में ले लिया

देखते देखते हुंडई कार सर्विस सेंटर में लगी आग बगल के फोर्ड के कार सर्विस सेंटर को भी अपने चपेट में ले ली इसके बाद वहां अफरा-तफरी और बढ़ गई. हालांकि प्रशासन ने तत्परता से काम करते हुए दमकल विभाग के सहयोग से आग बुझाने का काम तेजी से शुरू किया. प्रशासन के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग कैसे लगी.

आग कैसे लगी, कितना नुकसान हुआ इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद गाड़ियों को चपेट में लेने पर तेज जोरदार धमाका होने लगा. गाड़ियों में भरा हुआ पेट्रोल और डीजल आग को विकराल बनाने में सहयोग करता रहा. तेज जोरदार कई धमाकों के साथ आग तेजी से बढ़ती रही.

वही इस भीषण अग्निकांड के बाद आसपास के इलाके के लोग अपने-अपने घरों से सामान और बुजुर्ग महिलाओं बच्चों को लेकर आपा धापी में सुरक्षित स्थान की ओर भागे. वही अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आगे कैसे लगी और इसमें कितना का नुकसान हुआ है.

आगरा एक्सप्रेसवे पर फिर भीषण सड़क हादसा, 59 घायल 2 की गई जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें