पटना: फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग आसपास के घरों तक पहुंची, देर रात को मची अफरा-तफरी

पटना के कदमकुआं मछुआ टोली के अबुलास लेन में शनिवार की देर रात को अचानक एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेजी से उठीं कि 50-60 फुट की ऊंचाई तक ये दिखने लगा.आसपास के चार-पांच घरों के अंदर भी आग की लपटें पहुंचने लगी तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 7:14 AM

पटना: कदमकुआं थाने के मछुआ टोली के अबुलास लेन में शनिवार की देर रात करीब 11 बजे अचानक ही डेढ़-दो कट्ठे खुले जगह में बने फर्नीचर के गोदाम में आग लग गयी. आग धीरे- धीरे बढ़ने लगी और उसकी लपटें 50-60 फुट ऊंची हो गयीं. गोदाम में सोफा, कुर्सी व लकड़ी के अन्य सामान थे, जिनमें तुरंत ही आग लग गयी. साथ ही उस खाली जगह में कई बड़े पेड़ थे और वे भी जलने लगे.

आसपास के चार-पांच घरों के अंदर भी आग की लपटें पहुंची

आसपास के चार-पांच घरों के अंदर भी आग की लपटें पहुंचने गयीं. उनकी खिड़की व घर में रखे कुछ सामान जल गये. इसके कारण पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी और तमाम लोग अपने घर से बाहर निकल गये. जिन-जिन घरों के अंदर आग लगी थी, वहां के लोगों ने बाहर भाग कर अपनी जान को बचाया. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में लाखों के सामान का नुकसान हुआ है.

तंग गली में दमकल की गाड़ियों को ले जाने में हुई दिक्कत

गोदाम गली के सबसे अंतिम में है. उसके आस-पास मकान हैं. उस जगह तक पहुंचने के लिए सिर्फ तीन फुट चौड़ी गली है. इसके बाद दमकल गाड़ियां वहां तक नहीं पहुंच पायीं. इसके बाद एक पाइप से दूसरे पाइप को जोड़ कर घटनास्थल तक पानी को पहुंचाया गया और करीबदो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, गोदाम में रखे लकड़ी के सारे सामान जल गये थे.

Also Read: बिहार: पूर्णिया के बनमनखी की मुख्य पार्षद की गाड़ी पर गोलीबारी, ड्राइवर ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़वाया
अफरातफरी का माहौल बना

खास बात यह है कि उस गोदाम में रात में कोई नहीं रहता है, जिसके कारण लोगों को आग लगने की जानकारी देर से मिली. अगलगी की खबर पाकर स्थानीय कदमकुआं पुलिस भी पहुंच गयी थी. आग लगने के कारण पूरे इलाके में अंधेरा हो गया था, जिसके कारण दमकल की गाड़ियों को भी आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, उसी इलाके में एक और मकान में आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया.

Next Article

Exit mobile version