मकान व फ्लैट में लगी आग से संपत्ति खाक
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटाड़ में स्थित मकान में और अगमकुआं थाना क्षेत्र में स्थित फ्लैट में आग लग गयी.
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटाड़ में स्थित मकान में और अगमकुआं थाना क्षेत्र में स्थित फ्लैट में आग लग गयी. आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गयी. मकान में हुए अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है. फायर कर्मियों ने बताया कि चैलीटाड़ स्थित अशोक साह के मकान में आग लग गयी. अगलगी की घटना में घरेलू सामान फ्रिज, पलंग, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सहित रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान जल गये. पीड़ित ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आशंका जतायी गयी है कि फ्रिज में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर एक बड़ी यूनिट पहुंची और आग को बुझा दिया. आग की तेज लपटों को देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की प्रयास की. इसी बीच फायर यूनिट पहुंची और आग को बुझाया. दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के एलआइसी सेक्टर छह ब्लाक में स्थित एक फ्लैट में गैस सिलिंडर रिसने की वजह से आग लग गयी. सूचना मिलते ही मौके पर दो एमटी यूनिट घटना स्थल पर पहुंची और आग को बुझा दिया. मीटर रीडर का कार्य करने वाले पीड़ित छोटे प्रसाद ने बताया कि खाना बनाने के लिए गैस सिलिंडर लगाया, लीकेज होने से आग लग गयी. पीड़ित के मुताबिक अगलगी की घटना में एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो और नुकसान होता. आसपास फ्लैट चपेट में आ सकते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है