पटना सिटी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की चार यूनिट

Fire in Patna: रविवार की सुबह पटना सिटी इलाके में एक काबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

By Ashish Jha | January 12, 2025 1:23 PM

Fire in Patna: पटना. पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकियां बाजार स्थित एक काबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है. आगलगी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मंच गई. आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

आग का विकराल रूप

कबाड़ी गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग की लपटें तेज हो गईं हैं और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग पूरी तरह से फैल गया. स्थानीय लोगों द्वारा अगलगी की सूचना पुलिस और फायर ऑफिस को दी गई.

अगलगी से लाखों का नुकसान

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की चार यूनिट पहुंची है. फायर ब्रिग्रेड के जवानों ने कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगलगी की घटना में कबाड़ी दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई है. इस आगलगी से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Next Article

Exit mobile version