13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना म्यूजियम परिसर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी

पटना म्यूजियम में बुधवार को भीषण आग लग गयी. इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी.

राजधानी पटना में आगजनी की एक और घटना सामने आयी है. बुधवार को राजधानी के पटना म्यूजियम के हिस्से में आग लग गयी जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. पुराने पटना संग्रहालय में ये आग लगी है. वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. म्यूजियम की बिल्डिंग के शीशे को तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास दमकलकर्मी करते रहे. किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. म्यूजियम के सामान इस आगजनी में जलकर खाक हो गए.

पुराने म्यूजियम परिसर में लगी आग

राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पटना संग्रहालय में बुधवार को अचानक आग लग गयी. मिल रही जानकारी के अनुसार, पुराने म्यूजियम के पिछले हिस्से में ये आग लगी है. आगजनी की इस घटना से मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग के शीशे को तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. आग लगने की वजह से उक्त जगह पर धुंआ ही धुंआ भर गया था.

ALSO READ: पटना में पीएम मोदी के रोड शो का रूट जानिए, करीब 4 किलोमीटर तक लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे प्रधानमंत्री..

आग लगने की वजह पर बोले अधिकारी

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची है और आग बुझाने में जुटी है. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आयी है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोई आदमी हताहत नहीं हुआ है. अंदर रखे सामान जरूर आग लगने की वजह से नष्ट हुए हैं.

पटना में नहीं थम रही आगजनी की घटनाएं

गौरतलब है कि पटना में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों बांस घाट के सामने झोपड़पट्टी में भीषण आग लगी थी और कोहराम मचा था. एक के बाद एक करके आधे दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर के धमाके से पूरा इलाका दहल गया था. वहीं इससे पहले भी आगजनी की घटना ने पटना में तबाही मचायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें