Patna : सिंचाई भवन के पीछे बने स्टोर रूम में लगी आग, सामान जलकर राख

सचिवालय गेट नंबर-4 के पास सिंचाई भवन के पीछे स्टोर रूम में शुक्रवार को फायर सेफ्टी के कार्य के दौरान वेल्डिंग से आग लग गयी. इसमें स्टोर रूम में रखा पुराना सामान जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 1:29 AM

संवाददाता, पटना : सचिवालय थाने के सचिवालय गेट नंबर-4 के पास सिंचाई भवन के पीछे स्टोर रूम में शुक्रवार को आग लग गयी. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं. शुरू में तो दमकल कर्मियों ने बाहर से पानी की बौछार की, लेकिन बाद में स्टोर रूम को तोड़कर आग पर काबू पाया गया. अगलगी में स्टोर रूम में रखा पुराना सामान जलकर राख हो गया. कैंपस में फायर सेफ्टी से संबंधित कार्य चल रहा था. चारों तरफ पाइपों को बिछाया जा रहा था. इसी के लिए एक स्टोर रूम बनाया गया था. इसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. सचिवालय फायर ऑफिसर शशिकांत शर्मा ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान चिनगारी उठी और उसी से स्टोर रूम में आग लग गयी. आग के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. . सचिवालय में मची अफरा-तफरी: मिली जानकारी के अनुसार आग की सूचना मिलते ही सचिवालय में भी कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. सचिवालय कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये. बताया गया कि फायर सेफ्टी को लेकर कार्य चल रहा था. इसके लिए कई सारा सामान भी लाया गया था, जो स्टोर रूम में रखा गया था. आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सचिवालय फायर ऑफिसर ने बताया कि इस अगलगी में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन अभी नहीं किया गया है.

जक्कनपुर में गैस सिलिंडर में लगी आग

जक्कनपुर थाने के न्यू जक्कनपुर स्थित डीवीसी चौक दुर्गा मंदिर के पास एक मकान में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में किचन का सारा जलकर राख हो गया. घटना सुबह 7:30 बजे की है. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त रवींद्र कुमार पत्नी और बच्चे के साथ घर में थे. पत्नी खाना बना रही थीं. इसी दौरान सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण उसमें आग लग गयी. लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने किचेन के अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में रवींद्र ने सिलिंडर को मकान से नीचे फेंका. अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की चार से पांच गाड़ियां पहुंच गयीं. हालांकि, मकान के सकरी गली स्थित होने के कारण अंदर तक दमकल गाड़ियां नहीं जा सकीं. दमकल कर्मी पाइप जोड़कर मकान तक ले गये और उसके बाद आग पर काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version